प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


शिव मंदिर से निकले इस विशाल कांवड़ यात्रा में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़….कैलास पर्वत की इस झांकी ने लोगो को कर दिया मंत्रमुग्ध

कुसुमकसा शिव मंदिर से निकला ऐतिहासिक कावड़ यात्रा सैकड़ो की संख्या शिव भक्त कावड़ लेकर चले झरन मंदिर राजहरा सावन के पवित्र महीने प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर के पुजारी लखन गिरी गोस्वामी के नेतृत्व कावड़ यात्रा का आयोजन होता है इस वर्ष भी जनपद सदस्य संजय बैंस ने कावड़ियो के पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा को प्रस्थान किए कावड़ यात्रा महिलाओ ने बड़ चड़ हिस्सा लिया कावड़ यात्रा का जगह जगह सम्मान किया गया कावड़ यात्रा में कैलाश पर्वत की झांकी में भगवान भोले नाथ और पार्वती मां की सुंदर मनोरम झाकी लोगो को मंत्रमुक्त कर दिया झांकी राजू सिन्हा के कुशल नेतृत्व में पूरे यात्रा का ऊर्जा का संचार किया मानपुर चौक पर रोशन कुकरेजा शैलेश जैन मनोज दासानी विजय शदानी ने भव्य स्वागत किया

और कावडियो का जल पान की व्यवस्था किए चिखलाकसा महिला मंडल डी बी ग्रुप श्रीमती आर के साहू जी के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर कावडियो का अभिंदन किए माहेश्वरी आटो पार्ट्स के सौजन्य से फल वितरण हुवा राजहरा व्यापारी संघ और विशाल मोटवानी के द्वारा कावड़ियों का ऐतिहासिक स्वागत पुष्प वर्षा कर कावडियों के पैर धुलाए शीतला मंदिर के पास भाजपा युवा मोर्चा के अधक्ष्य संजीव सिंह अपने साथियों के साथ पूरे कावड़ियों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किए

राजहरा परिवहन संघ फल वितरण किए पुराना बाजार महाकाल महिला मंडल द्वारा शरबत और हलवा वितरण किए कावड़िए झरन मंदिर पहुंचते ही मंदिर सीमित के अधक्ष्य रमेश मित्तल और सीमित के लोग गर्म जोशी के स्वागत किए सभी कावड़िए जल लेकर दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर पुजारी के साथ कन्हैया लाल कुकरेजा राजा राम उपाध्याय संतोष खंडेलवाल प्रमोद गुप्ता  ने अभिनंदन कर शिव मंदिर में कावडियों के द्वारा अभिषेक कर शिव चालीसा किए कावड़ियों का जत्था वापसी कुसुमकसा वापसी कर शिव मंदिर में जलाभिषेक कर शिव महा आरती इस कावड़ यात्रा में राम जानकी सेवा सीमित की अग्रणी भूमिका रही कावड़ यात्रा में संतोष जैन भूपेंद्र मिश्रा गौरी शंकर साहू राजेश तापड़िया गांगुली सर नितिन जैन मनीष जेठवानी नंद किशोर पिस्दा वीरेंद्र सिन्हा पूनम सिन्हा देवेश सिन्हा जीवन साहू गोविंद सिन्हा मुरली जेठवानी और महिला मंडल सीमित उपस्थित रही कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक जनपद सदस्य संजय बैंस ने आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!