और कावडियो का जल पान की व्यवस्था किए चिखलाकसा महिला मंडल डी बी ग्रुप श्रीमती आर के साहू जी के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर कावडियो का अभिंदन किए माहेश्वरी आटो पार्ट्स के सौजन्य से फल वितरण हुवा राजहरा व्यापारी संघ और विशाल मोटवानी के द्वारा कावड़ियों का ऐतिहासिक स्वागत पुष्प वर्षा कर कावडियों के पैर धुलाए शीतला मंदिर के पास भाजपा युवा मोर्चा के अधक्ष्य संजीव सिंह अपने साथियों के साथ पूरे कावड़ियों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किए
राजहरा परिवहन संघ फल वितरण किए पुराना बाजार महाकाल महिला मंडल द्वारा शरबत और हलवा वितरण किए कावड़िए झरन मंदिर पहुंचते ही मंदिर सीमित के अधक्ष्य रमेश मित्तल और सीमित के लोग गर्म जोशी के स्वागत किए सभी कावड़िए जल लेकर दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर पुजारी के साथ कन्हैया लाल कुकरेजा राजा राम उपाध्याय संतोष खंडेलवाल प्रमोद गुप्ता ने अभिनंदन कर शिव मंदिर में कावडियों के द्वारा अभिषेक कर शिव चालीसा किए कावड़ियों का जत्था वापसी कुसुमकसा वापसी कर शिव मंदिर में जलाभिषेक कर शिव महा आरती इस कावड़ यात्रा में राम जानकी सेवा सीमित की अग्रणी भूमिका रही कावड़ यात्रा में संतोष जैन भूपेंद्र मिश्रा गौरी शंकर साहू राजेश तापड़िया गांगुली सर नितिन जैन मनीष जेठवानी नंद किशोर पिस्दा वीरेंद्र सिन्हा पूनम सिन्हा देवेश सिन्हा जीवन साहू गोविंद सिन्हा मुरली जेठवानी और महिला मंडल सीमित उपस्थित रही कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक जनपद सदस्य संजय बैंस ने आभार व्यक्त किया