बालोद-जिला गन्ना उत्पादक किसान संध ने जिले के गन्ना किसानों को गन्ना पेराई का राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाले बोनस 73 रुपये देने की मांग शासन प्रशासन से किया है। जिला गन्ना उत्पादक किसान संध के संरक्षक छगन देशमुख ने बताया कि गन्ना किसानों को गन्ना पेराई का राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला बोबस 73.00 रुपये आज तक नहीं मिल पाया है जिससे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस संबंध मे भोथीपार गुण्डरदेही में जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा को जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र 02 जून को दिया गया था लेकिन शासन एवं प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानो की समस्याओं का समाधान नही हुआ। समाधान नहीं होने पर जिला गन्ना किसान संघ पुनः मुख्यमंत्री के निवास मिलाई में 25 जुलाई को मांग पत्र का स्मरण दिलाया गया लेकिन आज तक किसानों की मांग पुरी नहीं हुई है किसान हितैषी होने का दावा करने वाली प्रदेश की सरकार किसानों का ही शोषण कर रही है उनको किसानों की पीड़ा एवं दर्द से कोई सरोकार नहीं है किसानों की सहनशक्ति जब सीमा से बाहर हो जाता है तो वह धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य हो जाता है। इस संबंध में किसान संघ की बैठक आयोजित कर अगले रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। छगन देशमुख ने बताया कि इसी के साथ जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ जिला बालोद द्वारा अगामी विधान सभा चुनाव 2023 में गन्ना उत्पादक किसानों को समान मुल्य के अलावा 200रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग भी किया है ताकि किसानों को 500 रुपये प्रति क्विटल मिलेगा तभी किसानों को लाभ होगा क्योंकि धान का भी मुल्य बढाने की घोषणा की जा चुकी है इस संबंध में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, कृषी मंत्री ताम्रध्वज साहू , जिला के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष. मोहम्मद अकबर से मिलकर सभी को जिला गन्ना उत्पाद संघ जिला बालोद द्वारा पत्र दिया गया है ताकि अगामी विधान सभा चुनाव 2023 में अपने घोषना पत्र में शामिल किया जा सके ।मांग करने वालों में जिला गन्ना उत्पादक संघ जिला के अध्यक्ष डा.तेजराम साहू उपाध्यक्ष गण कृष्णा राम साहू गौचरण गजमीन त्रिलोकी साहू, महामंत्री गण हीरालाल ठाकुर चाणक्य यादव डोलेश्वर साहू सचिव गण सावंत राम साहू ताम्रध्वज साहू सहसचिव रूपेश साहू कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद धनकर उमेश साहू सूर्यकांत साहू, दुष्यत साहू ब्लाक अध्यक्ष मनोहर सिन्हा दुलारू राम साहू ताम्रध्वज ठाकुर बलदेव साहू एवं भोजराम साहू देवव्रत साहू सतीश मेडिया देवीलाल डडसेना सहित अन्य किसान शामिल हैं।
- Home
- गन्ना किसानों को अब तक नही मिला बोनस की राशि…किसानों ने बैठक कर बनाई आगे की रणनीति…..जल्द नही हुआ समाधान तो कर सकते है आंदोलन