रायपुर। ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव का अत्यंत पसंदीदा माह है। और इस पूरे महीने भक्त भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने पूजा अर्चना से लेकर अलग अलग आयोजन करते है । कुछ ऐसा आयोजन छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के कोटा स्थित यादव सामुदायिक भवन में यादव समाज की तरफ से सावन उत्सव कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी वार्ड के छाया पार्षद रमेश यादव एवं माया यादव की सुपुत्री कुमारी कनिष्का यादव ने भगवान शिवजी का रूप धारण किया। और इस रूप को देख जहां लोगो ने इस इस फैंसी ड्रेस में भगवान शिव बने बालिका की प्रशंसा करने लगे तो कुछ ने भगवान शिव के साक्षात दर्शन की भाव से पूजा अर्चना करने लगे और भगवान भोलेनाथ के जयकारे तथा हर हर महादेव की गूंज से माहौल शिवमय हो गया था।