बालोद- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 25 से 29 अगस्त तक जुगेरा के ग्राम रानीतराई में होने वाले श्री मणि लिंग महापुराण की तैयारी युध्द स्तर पर की जा रही हैं। कथा स्थल में डोम पंडाल लगाया जा रहा। वही सोमवार को कथा स्थल में कार्यलय का शुभारंभ किया गया हैं। जिसमें सभी भक्तगण उपस्थित होकर इस विशाल आयोजन में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु सपर्क कर सकते है। नागपुर के कारीगरों द्वारा विशाल डोम पंडाल का निर्माण किया जा रहा हैं।एक डोम का ढांचा तैयार कर लिया गया हैं। बता दे कि बालोद में पहली बार इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह है।
कार्यक्रम के आयोजक मा शीतल मंदिर समिति व बालोद वासियों द्वारा आयोजित श्री मणि लिंग महापुराण की सफलता के लिए बालोद एवं अंचलवासी स्वस्फूर्त अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए आ रहे हैं।
27 एकड़ में चल रहा है डोंम व वाटर फ्रूफ पंडाल का निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार श्री मणि लिंग महापुराण कथा 25 अगस्त से किया जा रहा है जो की श्रावण मास भी है तथा बारिश की संभावना भी है ऐसे में दूर दूर से महराज की कथा सुनने पहुंचने वाले भक्तो के बैठने के लिए लगभग 27 एकड़ प्रांगण का निर्माण कराया गया है, जिसमें मुख्य डोम 100 x 750, दो डोम 80 x 650 का निर्माण कराया जा रहा है। डोंम पंडाल के पीछे वाटर 80 x 700 फिट और 100 x 260 फिट वाटर फ्रूफ पंडाल लगाया जा रहा हैं। डोम के पिछले हिस्से में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के आखिरी हिस्से पर महिलाओं के लिए 60 प्रसाधन और पुरुषों के लिए 40 प्रसाधन का निर्माण कराया जा रहा हैं।
कथा स्थल में किया गया कार्यलय का शुभारंभ
श्री मणि लिंग महापुराण कथा आयोजन समिति द्वारा जुगेरा स्थित रानीतराई कथा स्थल में कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए । आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य सोमवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने कथा स्थल में कार्यालय का उदघाटन किया गया, जिसमें सभी भक्तगण उपस्थित होकर इस विशाल आयोजन में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु कार्यलय में सपर्क कर सकते है।
डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए 4 मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 2 प्रवेश द्वार को आरक्षित रखा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु आधा दर्जन पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है।
संचालन की जिम्मेदारी 1500 कार्यकर्ताओं की
आयोजन संचालन के लिए 1500 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।इसके अलावा पंडाल व्यवस्था में जितेंद सोनी ,कादम्बिनी यादव तुलसी डोंगरे के नेतृत्व में लगभग 400 सेवादारों की टीम तैयार की गई है जो मंच पंडाल की पूर्ण व्यवस्था देखेंगे।इसके व्यवस्था की समीक्षा के लिए गत दिनों संस्कार शाला में आयोजक समिति द्वारा बैठक आयोजित कर व्यवस्था सबंधी मंत्रणा एवं समीक्षा की गई, जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
वटकेश्वर शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा 8 अगस्त से होगा प्रारभ
समस्त ग्रामवासी जुंगेरा एवं मंदिर समिति द्वारा बंजारीधाम में वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य युध्द स्तर पर की जा रही हैं। बंजारीधाम वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना समिति द्वारा बंजारीधाम के समीप तालाब किनारे उमामहेश वाटिका में वटवृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया जहां 8 अगस्त को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की जाएगी जो तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी। वहीं श्रावणी मास में 25 से 29 अगस्त तक आयोजित मणिलिंग शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रतिदिन उक्त वटकेश्वर शिवलिंग की अभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। उक्त वाटिका में अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भगवती मोहित साहू,अनपूर्णा रवि श्रीवास्तव, जयकरण परिहार, तोमन साहू सहित अन्य शामिल रहे।