कलँगपुर, छत्तीसगढ़ की किसानी संस्कृति और प्रकृति संरक्षण को प्रतिपादित करने वाली छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर दूसरे दिन गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कलँगपुर स्थित गौठान में लगभग 500 विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान चलाया गया। इन वृक्षों में 300 छायादार व लगभग 200 फलदार पौधे हैं जिसकी सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग व पानी की सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है। क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महा अभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष जैसे पीपल, नीम धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे है उनको बचाना भी है।
पुष्पेंद्र चंद्राकर ने लोगो से अपील करते हुए कहा की हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने कहा की हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है। इस दौरान पुष्पा गोविंद सिन्हा सरपंच कलँगपुर, विकास जैन पंच (महामंत्री युवा मोर्चा ज़िला बालोद) गोविंद सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष, मानस कुल्हाड़े, प्रदीप निषाद ,भीखम साहू ,विक्रम यादव ,डोमेन साहू ,नाथेल कुल्हाड़े ,शिव धनकर ,डेविड कुल्हाड़े पुन्नी बाई कुल्हाड़े , फुलमत कुल्हाड़े,माहेश्वरी ठाकुर ,मधु देशलहरे ,भारती साहू ,रेख राम मार्कण्डेय,लक्ष्य सिन्हा, किश लाल यादव आदि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।