देवरीबंगला,देवरी से डोंगरगांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढों में भरा पानी आवागमन में बाधक बन रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर हुए गड्ढों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से रहवासियो के घरों का पानी सड़क पर आने से और अधिक परेशानी हैं तथा स्थिति गंभीर बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर प्रशासन बार बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ। 20 गांव के लोगों को तहसील मुख्यालय देवरी मारी तथा ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा जाने के लिए ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। यह सड़क मार्ग दो जिलों को जोड़ता है। राणाखुजी के ग्रामीण चित्रसेन साहू ने बताया कि आतरगांव से करमरी तक की सड़क अत्यंत ही जर्जर है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं तथा पानी भरने के कारण लोगों को पैदल चलना तक कठिन हो गया है। मनकी,राघोनवागाव, भरनाभाट,राणाखुजी, तथा आतरगांव के संरपचो ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को सड़क नवीनीकरण की मांग की है।
ये मार्ग भी है खराब :- दो विधानसभा डौंडीलोहारा एवं गुंडरदेही क्षेत्र के कई प्रमुख मार्ग की स्थिति भी बेहद खराब है।रीवागहन से गणेश खपरी, आलीवारा पहुंच मार्ग, खामतराई से करमरी, केवट नवागांव से फरदफोङ, नाहंदा से खामतराई,मुढिया से भीमकहार, गहिरा नवागांव से राघोनवागांव, तथा संबलपुर से सजारी मार्ग की सड़कें अत्यंत ही जर्जर है। ग्रामीण तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रमुख मार्गों का नवीनीकरण कराने विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग की है।
गांव की गलियों में दलदल :- लगातार बारिश से गांव की गलियां दलदल में तब्दील हो गई है। जल जीवन मिशन के तहत गलियों में खुदाई कर मिट्टी छोड़ दी गई है। जिससे गलियों में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्राम आलीवारा, पसौद,फरदफोङ, नाहंदा, भंडेरा,सुरसुली, किसना, सहित कई गांवों की गलियों में सीमेंटीकरण नहीं होने से बरसात के दिनों में दलदल हो जाता है। ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग की है।
दर्जन भर सड़कों का होगा डामरीकरण :- संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि क्षेत्र के कई मार्गों का डामरीकरण तथा नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद कार्य प्रारंभ होगा। कई सड़क मार्गों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
पांच किलोमीटर तक बनाई सड़क..आगे छोड़ दी अधूरी..सड़क पर भर रहा पानी..देवरी से डोंगरगढ़ जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढढो में भरा पानी आए दिन हो रही घटनाएं
