छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नियमितीकरण समय 6 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों के समर्थन की झड़ी लग चुकी है अभी तक कुल 20 संगठन समर्थन दे चुके हैं।
आपको बता दें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिनांक 18 19 20 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विधानसभा घेराव और आंदोलन किया जाने वाला है जिसके समर्थन में नगरी निकाय अनियमित कर्मचारी संघ जगदलपुर ने समर्थन किया है, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी भृत्य कर्मचारी संघ के संयोजक मिथिलेश मस्तके, छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में रसोईया के रूप में काम करने वाली 86000 रसोईया अपने संगठन छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त महासंघ के द्वारा समर्थन दिया गया है, छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी 25000 स्वच्छता दीदी महिला पुरुष ने अपने संगठन छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन नायक द्वारा समर्थन दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी विद्यालयों में साफ सफाई के काम करने वाले छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के सभी 43301 कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है, रायपुर नगर निगम के सुडा में कार्यरत कर्मचारिय,मंत्रालयीन कर्मचारियों ने अपने संगठन नवा रायपुर कर्मकार कल्याण संघ के द्वारा पूर्ण सहमति प्रदान किया गया है। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कमल नारायण साहू एवं प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा ने भी पूर्ण सहमति प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले एवं प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक प्रदेश के 210645 कर्मचारियों का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है।