प्रदेश रूचि

एक बार फिर दिखा नेशनल हाइवे 930 निर्माण कार्य में लापरवाही..गंदा पानी मोहल्ले के सड़क में भरा..बदबू से दुकानदार,वार्डवासी परेशान

बालोद-झलमला से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है।ठेकेदार की लापरवाही के चलते दल्ली चौक के पास सड़क निर्माण के लिए नाली को खोद दिया जिससे नाली का गंदा पानी सिंधी कालोनी जाने वाली सड़क में भर गया है। जिसके कारण दुकानदारों और राहगीरी को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 930 सड़क निर्माण के दौरान ना तो नेशनल हाईवे विभाग ने और ना ही नगरपालिका ने इस ओर ध्यान दिया।

दल्ली चौक स्थित सिंधी कालोनी जाने वाली सड़क में नाली का गंदा पानी और कीचड़ बहने से लोग काफी परेशान है। गंदे पानी की बदबू से व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है।बालोद शहर में नेशनल हाइवे 930 में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण करने के लिए भाठीया पेट्रोप पंप के सामने वाली नाली को खोद दिया है इसके कारण नाली का गंदा पानी और कचरा पूरी तरह से जाम होकर सड़क में भर गया हैं।उक्त मार्ग में आने जाने वाले राहगीरो को गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ रहा हैं। दरअसल ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के किए नाली को खोदने से अस्त व्यस्त हो गया हैं लेकिन नाली का निर्माण अब तक नही किया गया । घरों से निकलने वाले गंदे पानी की भी निकासी नहीं होने से दल्ली चौक स्थित सिंधी कालोनी जाने वाली सड़क में गंदा पानी जाम हो गया हैं। जिससे स्थानीय लोग दिनभर गंदगी से जूझते रहते हैं। सबसे ज्यादा समस्या दुकानदारों व राहगीरों को हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!