बालोद- संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में जून माह में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सियासी पारा भी बढ़ गया है। एक ओर विपक्षी भाजपा नगर पंचायत गुरुर के बाजार चौक में हो रहे व्यावसायिक दुकान निर्माण के खिलाफ मुखर है तो दूसरी ओर सत्ताधारी दल कांग्रेस गुरुर बीजेपी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बालोद युवा कांग्रेस ने गुरुर बीजेपी अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं पर जमकर आरोप लगाए और कई मुद्दों पर खिंचाई की है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में बैठक आहूत कर बीजेपी नेताओ के खिलाफ तैयारी तेज कर दी है। बैठक के दौरान गुरुर भाजपा नेताओ की गतिविधियों को जनविरोधी करार देते हुए उनके द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। युवा कांग्रेस द्वारा प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाही की मांग की गई है।
अवैध दुकान का निर्माण कर खुद बांट गए भाजपाई
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रशांत बोकड़े ने गुरुर बीजेपी के नेताओं को जमकर घेरा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शासन के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए जमीन अलॉट की गई। अलॉट जमीन पर कार्यालय का निर्माण तो हो गया लेकिन शेष सरकारी भूमि पर भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओं के द्वारा अवैध व्यावसायिक दुकान का निर्माण कर आपस मे ही बांट लिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आपस मे दुकान बांटकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, पूर्व पार्षद गिरधर ठाकुर, नगर पंचायत गुरूर के पूर्व उपाध्यक्ष धनेश्वरी पन्ना साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण टेके एवं अन्य भाजपा नेताओ ने नगर पंचायत गुरूर को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान कराया है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष का भूमाफिया से मिलीभगत का लगाया आरोप
मीडिया से बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने भूमाफिया से मिलकर गुरूर के प्रमुख तालाब को अवैध कालोनी बनाने में सहयोग किया। क्या इसमें कार्यवाही नहीं होना चाहिए..?
बीजेपी का गुरुर कार्यालय अवैध कब्जे की जमीन पर
उन्होंने बताया कि गुरुर भाजपा पार्टी को शासन ने जिस जमीन को कार्यालय बनाने के लिए अलॉट किया वह दो डिसमिल थी। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उसे बढाकर 5 डिसमिल करा लिया गया। पर आज करीब 12 डिसमिल से अधिक जमीन पर भाजपा नेता अवैध कब्जा किए बैठे है तथा बिना नगर पंचायत प्रस्ताव एवं अनापत्ति के लगातार प्रथम तल पर व्यावसायिक दुकान का निर्माण कर रहे। क्या इसमें कार्यवाही नहीं होना चाहिए?
गरीबों का तोड़ा कब्जा, अपने भाई का छोड़ा
गुरुर के ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र मण्डावी ने कहा कि पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत गरीब लोगों का कब्जा तोड़ा गया। लेकिन अपने भाई का अवैध अतिक्रमण नही हटाया। जो धनेली चौक भाजपा काम्प्लेक्स से लगा हुआ है। ग्राम दानीटोला में महिला छात्रावास के बगल में बीजेपी नेता ईशाप्रकाश साहू द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध पट्टा व कब्जा कर मकान बनाया गया। साथ ही कोलिहामार टाईल्स व चाय दुकान खोल रखा है।
नेशनल हाइवे से लगी जमीन पर भाजपाइयों का अवैध कब्जा
विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि गुरुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कौशल साहू द्वारा कोलिहामार गुरूर में नेशनल हाइवे से लगे जमीन पर अवैध कब्जा कर कृषि दवाई दुकान चलाया जा रहा है। भाजपा नेता दुर्गानंद साहू के द्वारा ग्राम बोड़रा में अवैध निर्माण किया गया। केस माननीय न्यायालय में विचाराधिन है। आदित्य दुबे ने बताया कि नगर पंचायत के वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चिंताराम साहू के द्वारा घर के सामने व पीछे घास जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। भाजपा काम्प्लेक्स में नियम विरूद्ध दुकान आबंटन कर किराया पर दिया गया है। पूर्व बीजेपी पार्षद व वर्तमान पार्षद के पति ताम्रध्वज सिन्हा सट्टा के कार्य में लिप्त है तथा कई बार मामला भी दर्ज हो चुका है। पार्षद शोभित ओझा भी सट्टा का कारोबार करता है साथ ही अवैध मुरूम, अवैध रेत के कार्य में लिप्त है। प्रदीप साहू पूर्व पार्षद का नेशनल हाईवे से लगी नगर पंचायत की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा है। नियम सम्मत कार्यवाही की बात करने वाले भाजपा के लोग क्या अपने लोगो के खिलाफ जाएंगे।