बालोद-झलमला स्थित तांदुला नदी के केनाल में एक नंदी 15 फीट नीचे गिर गया। जिसे गौरक्षा अभियान समूह के सदस्यों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया।गौरक्षा अभियान समूह के सदस्यों को झलमला स्थित तांदुला केनाल पुल के नीचे नंदी गिरने की जानकारी मिलने पर समूह के सदस्यों ने तत्काल झलमला पहुचकर पुल से लगभग 15 फीट नीचे गिरे नंदी को निकालने के लिए रस्सी की मदद ली गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी को बाहर निकाला गया और पिकप वाहन में डालकर महावीर गौशाला पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टर की टीम ने नंदी का इलाज किया। नंदी को निकालने में गौरक्षा अभियान समूह के अजय यादव , नरेंद्र जोशी , गोविंदा टावरी अनिकेश , बाबूल ठाकुर , आशीष यादव , विशाल माधवानी ,आँशुतोश कौशिक , अमित कौशिक , भूपेंद्र , मालय, प्रियांश , भु भास्कर , वाशु देव की सहायता की ।
- Home
- तांदुला केनाल पुल से 15 फीट नीचे गिरी नंदी..गौरक्षा अभियान समूह के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत से बचाया नंदी का जान