प्रदेश रूचि


अच्छी खबर ;- 102 महतारी स्टाफ हड़ताल में…इधर 108 संजीवनी एक्स्प्रेस ने निभाई महतारी 102 कि भूमिका ,ऐम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रशव,

बालोद – आज जिले में 102 महतारी के सभी स्टाफ सामुहिक अवकाश में है, इस दौरान जिले के लाटाबोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसव पीड़ा का मामला सामने आया मामला गंभीर होने के कारण मरीज को लाटाबोड़ से बालोद जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था। जिसके बाद 108 ऐम्बुलेंस लाटाबोड़ के स्टाफ रेखराम अडिल और जयकिसन ने रिफर केस को बालोद जिला अस्पताल लाने के लिए निकले थे ।

इस बीच टेकापार गांव के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद 108 स्टाफ ने गाड़ी को रोककर पहले महिला का सुरक्षित प्रशव कराया गया जिसमे नवजात शिशु (पुत्र) व माता- ममता निषाद 24 देवी नवा गाँव निवास को सुरक्षित जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया । जहां पर माता और शिशु को अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा तथा दोनों के हालत सामान्य बताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!