नई दिल्ली/रायपुर/बालोद – देश की राजधानी नई दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानो के समर्थन में सामने आया बालोद जिले के खिलाड़ी..बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किये नारेबाजी…बालोद गुड मॉर्निंग क्लब ने किया महिला पहलवानो न्याय दिलाने की मांग मामले पर आज सुबह नगर के कॉलेज मैदान में गुड मॉर्निंग क्लब खिलाड़ियों ने इस पूरे घटना का विरोध करते हुए खिलाड़ियों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की वही मामले पर गुड मॉर्निंग क्लब अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा ने कहां केंद्र के मोदी सरकार के राज में आज देश की बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। भाजपा भले भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चला रही है लेकिन आज उन्ही के सांसद द्वारा बेटियो के साथ किये अत्याचार के बाद सरकार खुद ऐसे अपराधियों को अपना सरंक्षण दे रही है जिससे देश के बेटियो का भविष्य भी खतरे में है
क्या है मामला
आपको बतादे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ बीते करीब एक महीने से ज्यादा समय तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को पुलिस ने रविवार को हटा दिया. पहलवानों के समर्थन में रविवार को संसद की नई इमारत के सामने महिलाओं की महापंचायत का एलान किया गया था. पुलिस की कार्रवाई का धरना दे रहे पहलवानों और उनके सहयोगियों ने विरोध किया और मामले पर देश के राजधानी में राजनीति भी गरमाने लगी है इस बीच इस धरने के समर्थन में अब देश के अलग अलग जगहों से लोग सामने आ रहे है।