बालोद- बालोद थाना क्षेत्र के गंजपारा इलाके में शादी समारोह में शामिल होने गए एक दंपति के घर से चोरों ने सोने चांदी की जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।बताया जा रहा है कि चोरों को इस बात की भनक लग गई कि 25 मई को पूरा परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा है।इस जानकारी के हाथ लगते ही चोरों ने अपनी प्लानिंग कर ली और घर खाली होते ही सोने-चांदी की गहने, नगदी पर हाथ साफ कर लिया.वार्ड क्रमांक 12 गंजपारा बालोद के निवासी व बैंक आफ बड़ोदा बालोद में क्लर्क के पद पर कार्यरत सुधांशु यादव ने पुलिस को बताया कि 25 मई को सुबह 10 बजे मेरे मम्मी – पापा पूरे परिवार के साथ अपने निवास स्थान गंजपारा बालोद घर में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने दुर्ग अंजोरा गये थे । शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात 27 मई को सुबह 11 बजे वापस घर आकर देखे तो मेन दरवाजा का ताला टुटा हुआ था फिर अंदर जाकर देखे तो अंदर के तीनो कमरो का दरवाजा खुला हुआ था तथा तीनो कमरा में रखे गोदरेज आलमारी का दरवाजा टुटा हुआ था उक्त गोदरेज आलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र पुरानी इस्तमाली वजन 12.40 ग्राम कीमती लगभग 28,000 रूपये, एवं आलमारी के अंदर रखे 26,000 रूपये नगद तथा दूसरे कमरे के गोदरेज में रखे 10,000 रूपये व तीसरे कमरे में रखे गोदरेज आलमारी में 4,000 रूपये कुल नगद 40,000 रूपये तथा कुल राशि 68,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है ।
- Home
- शादी समारोह में शामिल होने गया था पूरा परिवार..शहर के सबसे व्यस्त इलाके में चोरों ने दिया घटना को अंजाम..सोने चांदी सहित नगदी रकम पार