जगदलपुर ब्रेकिंग- बस्तर में आये आंधी तूफान से सीआरपीएफ बस्तररिया बटालियन के छह बैरक के एडवस्टर सीट टूटे। घटना में सीआरपीएफ के 11 जवान हुए घायल। घायलों को आई मामूली चोट। सभी घायलों का इलाज कैम्प में किया जा रहा है। केशलूर स्थित सेड़वा क्षेत्र का मामला।
जानकारी के अनुसार, जब ये हादसा हुआ उस वक्त कैम्प में कुल 120 जवान तैनात थे. जिनमें से 11 जवान को चोटें आई हैं. बाकी और भी जवानों को सामान्य चोट लगीं है।घायल जवानों का कैम्प के यूनिट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.