बालोद – मई माह में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है लोगो को इस गर्मी राहत कब मिलेगी ये तो शायद किसी को नही मालूम लेकिन इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी की जिम्मेदारी नगर के सरकार नगर पालिका के कंधो पर है लेकिन पालिका प्रशासन आम लोगो के इस समस्या से अंजान है या जानबूझकर नजर अंदाज कर रहे ये वही बता सकते है
आज इस भीषण गर्मी में लोगो में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है लोगो के घरों में नल कनेक्शन भी है लेकिन नल एक दिन चालू हुआ भी तो किसी को बमुस्किल एक बाल्टी पानी मिल गया तो वो ही बहुत है लेकिन उसके बाद अगले दिन नल भी चालू नही होता सही मायने में कहा जाए तो नल से प्रति सप्ताह महज 3-5 बाल्टी पानी ही लोगो को मिल पाता है।लोगो को इसके बाद पालिका के टैंकर से भी काफी उम्मीद रहती है लेकिन यह टैंकर वार्ड तक कब पहुंच पाएगा ये शायद पालिका प्रशासन को भी नही मालूम..स्थानीय लोगो कि माने तो टैंकर को मोहल्ले तक पहुंचते पहुंचते कभी दोपहर के 12 बज जाते है तो कभी शाम हो जाती है ।
लेकिन इसके बाद भी समस्या नहीं सुलझने के चलते वार्ड 15 कुंदरु पारा के निवासियों ने बुधवार को नगर पालिका में ही धावा बोल दिया।
जिसके बाद वार्डवासियों के इस समस्या को सुनने बालोद नगरपालिका के जल सभापति योगराज भारती पहुंचे और स्थानीय लोगो ने अपने समस्या और नगर पालिका के उदासीनता की जानकारी दिए जिसके बाद पार्षद व नगरपालिका के जल सभापति योगराज वार्डवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि कुंदरूपारा में कई दिनों से पेयजल की किल्लत है जिससे हम लोग जूझ रहे हैं नगरपालिका की ओर से एक ही पानी का ट्रेंकर आता है वह भी समय पर नहीं आता जिसके कारण हमें दूरदराज से पानी लाना पड़ता है साथ अपनी समस्यायों से वार्डवासियों द्वारा अवगत कराए जाने के बाद जल सभापति ने तत्काल स्थानीय लोगो के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था करा आगे भी पानी की समस्या नही आने को लेकर आश्वत किए जाने के बाद स्थानीय लोग अपना आंदोलन को स्थगित करते हुए वापस लौट गए।