बालोद-साइबर क्राइम में जागरूकता लाने प्रशासन के लगातार प्रयासों के बीच आज भी लोग लगातार अनजान कॉल के शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई लूटा रहे है ऐसा ही मामला सामने आया बालोद जिले में जहां पर पीएचई विभाग में कार्यरत होने का हवाला देते हुए एकाउंट में पैसा भेजने का लालच देकर अज्ञात मोबाईल धारक ने सचिव के खाते से 9 बार में अलग अलग समय मे 01 लाख 4 हजार रुपये की ठगी करने के मामले सामने आया है। बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राहुद का मामला है।प्रार्थी ग्राम पंचायत राहुद के सचिव लहूरमन सिंह ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रनचिरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी लहुरमन सिंह देशमुख ने पुलिस को बताया कि 9 मई को ग्राम राहूद मे था उस दौरान करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात मो. नं. 96*****350 के धारक द्वारा फोन करके बोला कि पी.एच.ई. विभाग से बोल रहा हूं आपके पास जो लेवर जायेगा उसके राशन के लिये आपके अकाउन्ट जिसमे फोन पे चलता है उसमे पैसा भेज रहा हूं बोलकर मेरे अकाउन्ट बैंक आफ बडौदा खाता क्र. 8708***”7843 एवं एक्सिस बैंक खाता क्र. 9200*******9550 मे मेरा मो. नं. 98******214 लिंक है। उसके अन्य मो. नं. 967****164, 848****269 के काल कर क्रमशः 49000, 10000, 10000, 5000, 5000, 10000, 5000, 5000, 5000 कुल 01 लाख 4 हजार रूपये की धोखाधडी कर ठगी किया गया है।