बालोद- चुनावी वर्ष में भाजपा राज्य सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ रही है। लगातार नए मुद्दे तलाशे जा रहे हैं। अब भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में तेंदूपत्ता संग्रहको एवं हितग्राहियों की समस्याओं को लेकर 15 मई सोमवार को बालोद जिले के डोंडी वन परिक्षेत्र के रेंज ऑफिस का तालाबंदी करेगी। अभी तेंदूपत्ता का तोड़ाई का कार्य चल रहा है।तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर विगत 15 दिनों से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे छग में आंदोलनरत है।उक्त बातें गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र महला ने जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
कांग्रेस की सरकार तेंदूपत्ता लाभांश की राशि का दुरूपयोग कर पाटन विधानसभा में लगा रही हर्बल प्लांट
डॉ देवेंद्र महला ने कहा कि तेन्दूपत्ता खरीदी दिवस 15 दिन का किया जाये ।वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तेन्दूपत्ता की खरीदी मात्र 1 दिन से 3 दिन तक की जाती है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 7 से 10 दिवस खरीदी होती थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति तेन्दूपत्ता बोनस प्रदान किया जाये तथा पिछले 4 वर्षों का अप्राप्त बोनस भी दिया जाये ।वर्तमान में कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेन्दूपत्ता खरीदी की जा रही है परन्तु तेन्दूपत्ता का कोई बोनस प्रदान नहीं किया जाता जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 2500 रूपये प्रति मानक बोरा से खरीदी की जाती थी परन्तु तेन्दूपत्ता की क्वालिटी के आधार पर 2 हजार रुपये से लेकर 13 हजार रुपये तक प्रति मानक बोरा बोनस प्रदान किया जाता था। कांग्रेस की सरकार तेन्दुपत्ता लाभांश की राशि का दुरूपयोग पाटन विधानसभा में हर्बल प्लांट लगाकर कर रही है। यह लाभांश की राशि जनजाति परिवारों के खून-पसीने की है और मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में इसका उपभोग कर रहें है।
भुपेश सरकार नही दे रही तेंदूपत्ता संग्राहकों को जीवन बीमा, चरण पादुका और साड़ी
डॉ महला ने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जीवन बीमा, चरण पादुका और साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधाए पूर्व की भांति प्रदान किया जाये। कोरोना काल में कांग्रेस सरकार द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों की बीमा राशि जमा ना करने के कारण हजारों संग्राहक परिवार में सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें बीमा राशि नही मिल पाया है। राष्ट्रीय अभ्यारण्य क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोडाई, महुआ व अन्य वनोपजों की बिनाई प्रतिबंधित होता है। राष्ट्रीय अभ्यारण्य क्षेत्रों में निवासरत जनजाति परिवारों को भाजपा सरकार हर वर्ष प्रति कार्ड 2 हजार रुपये मुआवजा राशि देती थी परन्तु कांग्रेस सरकार मुआवजा राशि नहीं दे रही है। इन्हे मुआवजा मिलना चाहिये । 2018 के अपने जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने तेन्दुपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी के रूप में नियमित करने की घोषणा किया था परन्तु 45 वर्षो में कांग्रेस सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया है। तेन्दूपत्ता के फड मुंशियों को भी कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में 12 हजार रुपये वार्षिक मानदेय की घोषणा किया था परन्तु उन्हें भी यह राशि प्रदान नहीं किया जा रहा है।प्रेसवार्ता के दौरान होरीलाल रावटे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।