जिसके बाद ग्राम अरमुरकसा के निवासियों को हो रही परेशानी पर संजय बैंस ने कहा की नेशनल हाइवे के अधिकारी और ठेकेदार को सिर्फ अपनी सड़क बनाने से मतलब है लोगो के समस्याओं से कोई मतलब नहीं है नेशनल हाइवे सड़क निर्माण विभाग द्वारा यदि आम लोगो की समस्यायों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही। जिसके बाद मामला स्थानीय समाचारों व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियो तक पहुंचते ही एनएच ठेकेदार की जेसीबी मशीन कुछ घंटो के भीतर ही मौके पर पहुंच गई और जनपद सदस्य संजय बैंस के मार्गदर्शन में तत्काल अस्थाई निकासी नाली का निर्माण कर पानी को घरों के सामने से निकालने का रास्ता बनाया गया ।
जनपद सदस्य की सक्रियता से जहां लोगो की समस्या का तत्कालीन समाधान हो गया वही लोगो ने जनपद सदस्य का आभार व्यक्त किया