बालोद/डोंगरगांव, बालोद जिले के
डौंडीलोहारा क्षेत्र से लगे उरेटा गांव के लिए निकली चौथिया बस हादसे का शिकार हो गई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में भर्ती किया गया है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में डौंडीलोहारा क्षेत्र के उरेटा गांव के लिए निकली चौथिया बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसा डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है। चौथिया बस क्रमांक सीजी 08 एम 0151 डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाकसा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार आधे से अधिक बरातियों को चोटें लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, चौथिया बस ग्राम विचारपुर में निवासरत महार समाज के महिला और बच्चों को लेकर डौंडीलोहारा क्षेत्र के उरेटा गांव के लिए निकली थी। इस दौरान बस हादसे का शिकार हो गई। आनन-फानन में 40 घायल महिला और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
🔴 तीन गंभीर मरीज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर 🔴
बीएमओ डॉ श्री धुर्वे ने बताया कि, 13 बच्चे और 27 महिलाओं का इलाज इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वहीं तीन गंभीर महिलाओं को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया है।