आज देश भर के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स फर्जी कॉल और एसएमएस के जरिए ठगी का भी शिकार हो रहे है लेकिन आगामी माह के 1 अप्रैल से ट्राई द्वारा शुरू की जा रही इस सुविधा से ऐसे मामलो में कुछ कमी आ सकती है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा फेक कॉल और फेक एसएमएस से परेशान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है,दरअसल ट्राई की तरह से अलगे महीने से नियमों में बदलाव किया जा रहा है जिसके बाद फेक कॉल और एसएमएस से यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए ट्राई एक खास फिल्टर का इस्तेमाल करने वाला है. इस फिल्टर के इस्तेमाल से फेक कॉल और मैसेज पर लगाम लगा पाना आसान हो जाएगा और लोगों को भी अब इससे और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस तकनीक का सहारा लेगा TRAI
TRAI फेक कॉल और मैसेज से लोगों को निजात देने के लिए आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस वाला फिल्टर इस्तेमाल करने जा रहा है. ट्राई की तरह से टेलीकॉम कंपनियों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है. टेलीकॉम कंपनियां को 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे यूजर्स को फेक कॉल और मैसेज से निजात मिल जाएगी और उन्हें बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ।ये फिल्टर अपने आप ही ये पता लगा लेगा कि कौन सी कॉल या मैसेज फेक है और उसे यूजर्स तक पहुंचने नहीं देगा जिससे यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप भी सालों से इस समस्या से जूझते हुए आए हैं तो आपको इस बारे में पता होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि आपको अगले महीने से ही ये तकलीफ और नहीं झेलनी पड़ेगी.
जल्द लॉन्च हो सकता है कॉल आईडी फीचर
बता दें कि ट्राई की ओर से लंबे वक्त से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बनाया जा रहा है। इसके तहत ट्राई 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से किए जाने वाले प्रमोशन कॉल्स पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। इसमें फोन आने पर कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले होगा। इस सिलसिले में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं।
इस कंपनी ने कर दी है शुरुआत
आपको बता दें कि TRAI की तरफ से फेक कॉल और मैसेज को रोकने के लिए आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस वाले फिल्टर का इस्तेमाल करने का आदेश आते ही टेलिकॉम कंपनी Airtel ने AI फिल्टर इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है और आने वाले महीनों में Jio भी इस सर्विस को शुरू कर देगा जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है.