आयोजक समिति कार्यक्रम को भव्य रूप देने तैयारियों में जुटी
बालोद,सीहोर वाले पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आगामी 28 अगस्त सावन माह के पावन अवसर पर जूंगेरा में पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा करेंगे।कथा स्थल जुंगेरा रानीतराई मार्ग स्थित मैदान में समतलीकरण कार्य के साथ ही शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचने के मार्ग पर भी समतलीकरण का कार्य भी दो दिनों के बाद शुरू हो जाएगी।
विगत दिनों छुरिया ब्लाक के हालेकोसा गांव के निवासी दिनेश साहू कथा स्थल पहुचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के मां शीतला सेवा समिति व नगरवासियों द्वारा इस आयोजन को किया जाएगा।
बालोद के जुंगेरा में 28 अगस्त से 1 सितंबर 2023 तक होने वाले शिव महापुराण में बड़ी संख्या में शिवभक्तों की आने की उम्मीद है ऐसे में भक्तों की बैठने और अंतर्राष्ट्रीय कथाकार की कथा का श्रवण वह आराम से कर सके इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएगी।बालोद के जुंगेरा रानीतराई मार्ग स्थित मैदान में आयोजित इस शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर भगवती साहू व रवि श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से भक्तों को शिव महापुराण कथा का रसपान करने का मौका मिलेगा।
शोभायात्रा में शामिल होगी नागपुर के शिव गर्जना धुमाल पार्टी
आयोजक मां शीतला सेवा समिति की सदस्य भगवती साहू ने बताया कि 27 अगस्त को सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा का आगमन बालोद जिले में होगा । कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर भक्तों के द्वारा महाराज का भव्य स्वागत शीतला माता मंदिर बालोद से किया जाएगा उसके बाद शीतला मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरेगी।शोभायात्रा में विशेष रूप से शिव गर्जना धुमाल पार्टी नागपुर को बुलाया जा रहा हैं।उक्त पार्टी में 50 लोग शामिल होंगे जिसमे 25 महिला और 25 पृरुष भगवा पोषाक में धुमाल की तान सुनाएंगे।वही शोभायात्रा में अलग अलग मंडली द्वारा झांकी के साथ भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी किया जायेगा।
कथा स्थल में लगाए जाएंगे तीन बड़े बड़े डोम शामियाना
जानकारी के अनुसार शिव महापुराण कथा 28 अगस्त से किया जा रहा है जो की श्रावण मास भी है तथा बारिश की संभावना भी है ऐसे में दूर दूर से महराज की कथा सुनने पहुंचने वाले भक्तो के बैठने के 3 बड़े बड़े डोम शामियाना के अलावा और भी वाटर प्रूफ शामियाना लगाए जायेंगे । तथा इस आयोजन में लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक आने की संभावना है बड़े आयोजन होने से जहां आयोजन के लागत में भी बढ़ोतरी हुई है वही इस दौरान अभी प्राथमिक चरण में ही लोगो को जानकारी मिलने के बाद अब लोग स्वत: सहयोग के लिए आगे आने लगे है।