बालोद – बालोद जिले के गुरुर नगर पंचायत में सियासी खींचतान अभी थमा नहीं है। अभी नगर पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का मामला पूरी तरह शांत भी नही हुआ है कि इस बार नगर पंचायत गुरुर के उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला सामने आया है।
इस बार नगर पंचायत के भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पूरे मामले में पार्षदों ने बालोद जिला कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी द्वारा पीआईसी एवं परिषद की बैठक में विकास कार्यों का हमेशा बाधा उत्पन्न एवं विकास कार्यों के लिए वाद विवाद किया जाता है। जिस पर नगर पालिका अधिनियम 1961 के धारा 43 क के तहत उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।
अध्यक्ष के सील हस्ताक्षर पर बढ़ सकता है विवाद
पूरे मामले में भाजपा पार्षदों ने भले ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन इस बीच पूर्व अध्यक्ष अपनी कुर्सी गंवाने के बाद आज दिए इस शिकायत पत्र से फिर एक बार विवादो में आ गई है । दरअसल यह शिकायत पत्र भाजपा पार्षदों द्वारा दिया गया लेकिन इसमें 7 पार्षद और नगर पंचायत अध्यक्ष का सील लगा है जिसमे टिकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर का सील लगा हुआ है । जबकि अपने कार्यकाल में विवादो में रहने के बाद पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था तथा अविश्वास प्रस्ताव चुनाव में अपनी सीट नही बचा पाई थी लेकिन आज शिकायत पत्र में अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के सील का दुरुपयोग का मामला सामने आ चुका है । इस आवेदन के बाद फिर एकबार गुरुर नगर पंचायत में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी लड़ाई तेज होने के आसार है। बहरहाल देखना अब ये लड़ाई आगे क्या रंग लाती है।