छतीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशीली दवा के इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत का मामला सामने आया है,पूरे मामले मृतक के पिता ने बताया पिछले कई माह से मृतक खुद को नशीली दवा का इंजेक्शन लगा रहा था,लेकिन युवक के मौत के बाद पुलिस भी जांच में जुटी हुई है,,,
दरअसल सूरजपुर के देवनगर में एक युवक की नशीली इंजेक्शन लगाने से मौत हो गया वही मामले में मृतक के पिता के अनुसार उसका पुत्र जगधारी प्रजापति बीते 13 अप्रैल को देव नगर में लगभग 3 बजे किसी के पास से नशीली दवाई का इंजेक्शन लिया था , जिसके बाद उसके मृतक पुत्र अपने घर पहुंचा तो अचानक युवक की हालत बिगड़ने लगा जिसके बाद घरवालों ने तत्काल उसे पानी पिलाया लेकिन हालत और बिगड़ने पर युवक के परिजन परेशान होकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर युवक का इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है वही इस पूरे मामले में डाक्टर ने बताया की युवक की सार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवक के छाती में पानी भरने के कारण युवक की मौत की वजह हो सकती है लेकिन पूरे मामले में अभी पूरी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। इस घटना के बाद पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।