मृतिका नीता बघेल पिता बाबूलाल 45 साल सकिन कोलिहामार की निवासी थी तो वही मीना साहू पति घनश्याम साहू 38 साल सकिन बोहरडीही को रायपुर रिफर किया गया। मृतिका अपने स्कूटी से 10वी ,12वी की पेपर जांच करने जा रही थी इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक क्रमांक GJ12BV9861की चपेट में आ गयी।
मृतिका नीता बघेल चंदनबिरही स्कूल मे व्याख्याता के पद पर पदस्थ थी। घटना की जानकारी लगते ही पूरे शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।