बालोद- संसद की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस देशभर में आज संकल्प सत्याग्रह कर रही है। इसी क्रम में बालोद जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस प्रदर्शन किया गया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से धड़ी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। दरअसल जिला मुख्यालय में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया । इसमें कांग्रेसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’, ‘जो पीड़ पराई जाने रे’ गाते हुए अहिंसात्मक सत्याग्रह किया किया गया
।कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी लगातार जनता के पैसों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन जवाब देने की जगह सरकार षड्यंत्र कर रही है। उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। वह लगातार इस मामले को उठाती रहेगी।इस दौरान विरिष्ठ काग्रेस नेता कृष्णा दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,शहर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष देवांगन, विनोद शर्मा,संजय चन्द्राकर,हसमुख टुवानी,सतीश यादव,प्रमोद दुबे,रामजी भाई पटेल,नवाब तिगाला, भोलू महाराज,पुष्पेन्द्र तिवारी, हसीना बेगम तिगाला,जितेंद पांडेय,रोहित मालेकर,पप्पू देशलहरे सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।