बालोद — होली का त्योहार पूरे देश भर में भले ही ज्यादातर लोगो ने एक दिन मनाई हो लेकिन होली की खुमारी अभी उतरी नही अंचल के अलग अलग जगहों में होली मिलन का दौर चालू है। होली आने से पहले ही हर कोई होली के रंग में रंग जाता है। और फिर होली के दिन हो या उसके बाद की होली किसे नहीं भाता । क्या बच्चे क्या बड़े- बूढ़े और क्या नेता-राजनेता सभी इस रंग में हो जाते है सराबोर। कुछ ऐसा ही एक नजारा देखेने को मिला बालोद में। जहां बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियां होली के अलग ही रंग में रंगी नजर आई और लोगों के साथ जमकर नाचती दिखीं। वहीं होली की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
छत्तीसगढ़ी गायिका आरू ने बांधा अपने गीतो से समा तो मंत्री भी जमकर थिरके…देखे ये वीडियो
*ऐसे ही विडियो को देखने हमारे यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब*
दरअसल, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियां के गृह नगर डौंडीलोहारा स्तिथ आंनद पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उस दौरान खुद क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अनिला भेड़ियां मौजूद रही। आयोजित मिलन समारोह में क्षेत्र सहित डौंडीलोहारा विधानसभा के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन में लोक गायिका आरु साहू ने छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। आरु साहू के गीतों पर लोग खासकर महिलाएं जमकर नाचीं। जब आरु साहू ने “ओ तो मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैय्या” गीत गाया, जिस पर लोग जमकर थिरकते नज़र आए
इस दौरान लोक गीतों पर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अनिला भेड़ियाँ भी थिरकती नज़र आई। अपने बीच मंत्री को इस अंदाज में पाकर क्षेत्रवासी गदगद और काफी प्रसन्न नज़र आए। इस दौरान सभी ने बारी-बारी से चंदन के लेप का तिलक मंत्री को किया। मंत्री ने मंच पर पहुच कर लोगों का हाथ जोड़ अभिवादन भी किया। उक्त स्नेह मिलन समारोह में प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, अनिल लोढ़ा, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़ियां, जतिन भेड़ियां, कांग्रेस नेता भोलाराम देशमुख सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधिगण, नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।