छत्तीसगढ़ के भरोसे के बजट को लेकर नागरिकों में ज़बर्दस्त उत्साह है।ट्विटर पर अभी से देश भर में हो रहा है ट्रेंड फोटो वीडियो डालकर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं यूज़र बजट से पहले ही यह उत्साह अभूतपूर्व है इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे राज्य की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे। इसका सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे राज्य की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे..क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो में सीधा प्रसारण
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 6 मार्च को बजट पेश करेंगे. बता दें इस साल होने वाले चुनाव से पहले बघेल सरकार का ये आखिरी बजट है इस लिहाजा इस बजट को बहुत खास माना जा रहा है. इसमें कई वर्गो को बड़ी बड़ी सौगात दी जा सकती है. सरकार अपने वादे के मुताबिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का बजट में प्रावधान कर सकती है.