बालोद,आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार 4 साल तक सोने के बाद अब जब चुनाव सिर पर आ गया तब उन्हें छ ग के बेरोजगारो की याद आ रही है बेरोजगारी भत्ता के नाम से तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है,छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के साथ भूपेश सरकार ये कैसा मजाक कर रही है ?
आप युवा नेता पंकज जैन ने कहा जिस प्रकार नियम और शर्तें बेरोजगारी भत्ता लेने वाले के लिए लागू किया जा रहा है इससे बहुत ही कम बेरोजगारों को लाभ प्रदान कर अत्यधिक बेरोजगार युवाओं को वंचित रखा जा रहा है।इस प्रकार से कड़े नियम लागू किए हैं कि 12 वीं पास अनिवार्य है,पंजीयन कार्यालय में 2 वर्ष का पंजीयन होना, परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय,अर्ध शासकीय,निजी नौकरी में नहीं होना चाहिए अगर वह किसान हैं और 75 कुंटल धान भेजा है वह भी दायरे में नहीं आएगा।जब घोषणा की गई तब यह नियम व शर्ते को क्यों नही कहा गया,और जब योजना को लागू करने की बात आई तो छल पूर्वक हमारे युवा साथियों को भ्रमित किया जा रहा है। यह सरासर बेरोजगार के साथ छल है,आम आदमी पार्टी यह मांग करती है जब से कांग्रेस की यह सरकार सत्ता मे आई तब से लेकर अब तक का बेरोजगारी भत्ता अभी तक के जितने भी बेरोजगार पंजीकृत हुए हैं उनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए और अपने घोषणा पत्र मे किए वादे को पूरा करें,अन्यथा अब युवा जागरूक हो चुके है और भूपेश सरकार की छलावा भरी योजना पर अपनी प्रतिक्रिया 2023 में देने तैयार है।
आज तक घोषणा पत्र मे किए गए वादे को पूरा किसी सरकार ने किया है तो वह आम आदमी पार्टी की सरकार है जहां भी जो भी योजना लागू करती है उसका मापदंड क्लियर होता है जैसे की 18 वर्ष की हर महिला को ₹1000 हर माह पंजाब में दे रहे हैं चाहे उनके घर में कितनी भी महिला हो, चाहे वह दिव्यांग हो, विधवा हो,चाहे वह सरकारी नौकरी में हो उन सभी को यह सुविधा दिया जा रहा हैं इसी को बोलते हैं साफ नियत की सरकार।और अब छत्तीसगढ़ भी 2023 में ईमानदार सरकार बनाने तैयार है,इस बार जनता का पूरा विश्वास आम आदमी पार्टी के साथ बन चुका है।और अब छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा, स्वास्थ,बिजली,पानी,रोजगार को प्रमुखता देते हुए बदलबो छत्तीसगढ़ का आगाज आम आदमी पार्टी द्वारा की जाएगी।