बालोद – बालोद जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड अंतर्गत खैरकट्टा में स्कूली बच्चों ने लोहारा चौकी मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया है स्थानीय लोगो व स्कूली छात्र छात्राओं कि माने तो इनके स्कूल में शिक्षको की समस्या पिछले कई महीनों से चली आ रही है वही मांगो को लेकर पहले भी उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है
लेकिन आज तक इनकी मांगो पर अमल नहीं किए जाने से नाराज छात्र छात्राओं ने आज डौंडी लोहारा से चौकी जाने वाले मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया है वही इस बात की जानकारी के बाद डौंडीलोहारा बीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच चुकी है साथ ही इस पुलिस के बल भी भारी मात्रा में मौजूद है ।
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा तात्कालिक समस्या को देखते हुए एक दो शिक्षको को व्यवस्था का आश्वासन।देते हुए हड़ताल खत्म करने के लिए मान मनौव्वल में लगे हुए है वही दूसरी तरफ स्कूली बच्चों के साथ पालक भी पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कहते नजर आए पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्राइमरी प्रॉयमरी में 60 बच्चे और 2 टीचर है जबकि मिडिल में 58। छात्र छात्राओं के लिए मात्र 1 टीचर है जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई लगातार पिछड़ रही थी और आज छात्र छात्राओं ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया है।