बालोद- स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर के सांसद अरुण साव बालोद पहुंचे इससे पूर्व पुरूर में पूर्व विधायक प्रीतम साहू के निवास पर उनका गर्मजोशी से भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंन्हा के निवास ग्राम कनेरी पहुंचे जहां ग्रामीण जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष साव ने प्रदेश में भूपेश सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि गेड़ी चढ़ने से, बाटी खेलने से छत्तीसगढ़ का विकास नहीं होता वो तो बच्चे अच्छा खेलते है मध्यप्रदेश में कांग्रेश के पूर्व में अनेक मुख्यमंत्री बने पंडित रविशंकर शुक्ल, श्यामा चरण शुक्ला, मोतीलाल बोरा किंतु किसी ने छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लोगों की चिंता नहीं की छत्तीसगढ़ की चिंता की तो अटल जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ का निर्माण किया 15 वर्षों में डॉक्टर रमन सिंह ने पिछड़े छत्तीसगढ़ से विकसित छत्तीसगढ़ बनाया विकास की गंगा बहाई बीते 4 वर्षों में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुछ बनाया है तो वह भ्रष्टाचार, अपराध, नशा धर्मांतरण का गढ बना रहे हैं आज सरकार विकास का कोई काम गिना नहीं सकती किस काम के आधार पर आने वाले चुनाव में वोट मांगेंगे 2500 धान का मूल्य देने की बात करते हैं 2100 ₹ मोदी जी की सरकार दे रही है 400 रू किस्तों में किसानों को दिया जा रहा है यह सरकार केवल नक्सलियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है चुन-चुन कर 4 जिलों से हमारे भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं आने वाला प्रदेश का चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने वाला चुनाव है सरकार किसकी बने इससे ज्यादा महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ को बघेल सरकार के भ्रष्टाचार से मुक्त करना है प्रदेश अध्यक्ष ने कनेरी में स्वर्गीय पंढरी राव कृदत्त एवं स्वर्गीय चंदूलाल सिन्हा को स्मरण किया जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने ग्रामीण सभा को संबोधित किया इस अवसर पर यशवंत जैन, राकेश यादव, हीरालाल यादव, कौशल साहू, त्रिलोकी साहू ,राकेश छोटू यादव, नरेश साहू, आदित्य पिपरे, पुरुषोत्तम साहू, रामनाथ, राम नारायण साहू, हरीश चंद्र साहू ,लखनलाल साहू,कुबेर साहू, ऋषि सिन्हा, चिंता साहू ,तेजराम साहू उपस्थित रहे दिनेश्वरी सिन्हा सरपंच ने आभार प्रदर्शन किया।