बालोद- महाशिवरात्रि पर शनिवार को शिवालयों में अलसुबह घंटे-घडिय़ाल बजेंगे। पंचाक्षकी मंत्र ऊं नम: शिवाय गूंजेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर जलेश्वर महादेव के विशाल शिव लिंग का विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा। वही झलमला स्थित गंगा मैया के प्रांगण में महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिले के मंदिर समितियों ने शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया है। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है।
जलेश्वर महादेव की जाएगी विशेष पूजा अर्चना
बालोद जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल गजपारा के दसोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार की सुबह से विशाल शिव लीग का विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।दसोदी तलाब के चारो ओर भगवा तोरण पताके से सजाया गया हैं।इसके साथ विशाल शिव का रंगरोगन किया गया हैं। मां जी फाउंडेशन द्वारा इस इस वर्ष महाशिवरात्रि पर आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया हैं।
गंगा मैया के प्रांगण में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि उत्सव
बलोद-जिले के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मा गंगा मइया पावनधाम झलमला में भगवान शंकर को समर्पित महापर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में विशेष कार्यक्रम के रूप में सुबह 10:15 बजे से 11:45 तक जय माँ दुर्गा युवा सेवा समिति बालोद के गायक नोहर रावटे के नेतृत्व में माता सेवा गायन का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात नवदुर्गा महिला माता सेवा मंडली लिमोरा बालोद के द्वारा इसके पश्चात गायिका कुमारी साहू के माध्यम से दोपहर 12 बजे से 1:45 बजे तक माता सेवा गायन आयोजित है।मुख्य आकर्षण के रूप में दोपहर 2 से 5 बजे तक माँ की ममता पायल पूरण जस झांकी मंडली भोथीपारकला राजनांदगांव के मुख्य गायक राजा साहू के नेतृत्व में शिव विवाह कथा प्रसंग पर संगीतमय एवं झांकीयुक्त जसगीत की प्रस्तुति होगी। वही 5:15 से 6:45 बजे तक जय माँ भवानी महिला माता सेवा मंडली भेड़ियानवागांव बालोद की गायिका खेमिन साहू के मार्गदर्शन में माता सेवा गायन की प्रस्तुति होगी। संध्या 7 बजे माँ भगवती गंगे की संगीतमय आरती होगी।मंदिर ट्रस्ट द्वारा अधिकाधिक संख्या में भक्तजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की विनम्र अपील की गई है। भगवान शिव को समर्पित इस पर्व पर शिव अराधना के रूप में श्री कैलाश गुफा का परिसर भी सुबह से ही खुला रहेगा। जहां विराजित 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
शिव मंदिरों में कि गई हैं विशेष साज सज्जा
इस अवसर पर शिव मंदिरों को रंग-रोगन व आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है। इस दौरान जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिला मुख्यालय के जलेश्वर व कपिलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की बात कही जा रही है, तो भोला पठार, कमरौद स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी वृहद अयोजन किए जाएंगे।
बोड़की, चौरेल, भोथली में होगी विशेष पूजा
जिले के ग्राम चौरेल स्थित प्राचीन शिव मंदिर, कमरौद स्थित भू फोड़ हनुमान मंदिर, बोड़की स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर व ग्राम भोथली स्थित बूढ़ादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाएगी। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर समितियां अपनी तैयारी भी लगभग पूरी कर लिए हैं। ग्राम बोड़की स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी विविध आयोजन किया जा रहा है। शिव भक्त इस दिन भगवान शिव की आराधना बेल पत्र, धतुरा, नारियल, आगरबत्ती का अर्पण भगवान शिव को करेंगे।