बालोद – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने गुरूवार 16 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्हांेने स्वीकृत कचरा संग्रहण शेड निर्माण कार्य को 25 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के समस्त व्यक्तिगत, पारिवारिक शौचालयों तथा सोकपीट निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर उसका जियोटैग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कचरा संग्रहण शेड पूर्ण एवं ट्राईसाईकिल उपलब्ध ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण तथा पृथक्करण कार्य निरंतर जारी रखने निर्देश दिए। बैठक में यूजर चार्ज लिए जाने हेतु चर्चा भी की गई।
इस दौरान डाॅ श्रीवास्तव ने खुले में शौच मुक्त गांव की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को खुले में शौच मुक्त के कार्य की रेटिंग के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट आगामी दिनों में लगाया जाना है, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का निपटान किया जा सकेगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, विकासखण्ड समन्वयक सहित चयनित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।