प्रदेश रूचि


फिर एक बार गुण्डरदेही विधायक का संवेदनशीलता आया सामने,गांव के पैरावट में आगजनी की जानकारी मिलते ही दौरा रद्द कर पहुंचे घटनास्थल,आग बुझाने खुद ग्रामीणों के साथ किया प्रयास

 

बालोद/अर्जुन्दा। बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेंगरापार में गांव के नजदीक बयारा (खलिहान )में रखे पेरावट में अचानक लगने का मामला सामने आया है मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद को होते ही संसदीय सचिव ने अपने दौरा कार्यक्रम को छोड़कर डेंगरापार पहुंचे व पहुंचने के पहले तत्काल दमकल विभाग को सुचना देते हुए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करवाई साथ ही सुरेगांव थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर आग पर जैसे तैसे काबू में लाया गया। जिस जगह पर पेरावट में आग लगा था वहां गांव से लगा हुआ जिससे गांव की तरफ लपटें फैलने की भी आशंका बनी हुई थी

लेकिन विधायक के प्रयास और तत्परता से समय पर दमकल पहुंचने से गांव को बड़े अनहोनी से विधायक के तत्परता और सजगता से बचा लिया। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक हमेशा अपने जनता के समस्या हों या किसी भी प्रकार के घटना दुर्घटना में हमेशा एक संवेदनशीलता दिखाते हैं और इन्ही कारणों से विधायक पुरे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील विधायक के रूप में अपना पहचान बना चुके हैं और इसी संवेदनशीलता व सरलता के कारण हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता के बीच लोकप्रिय विधायक के रूप में पहचानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!