डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के प्राचीन मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किये गए है। बता दें कि ये फैसला बम्लेश्वरी मंदिर समिति द्वारा लिया गया है। पहाड़ों में स्थित इस मंदिर में विगत कुछ दिनों से मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ और सीढ़ियों पर तेंदुआ को विचरण करते हुए देखा गया है, दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बमलेश्वरी मंदिर समिति द्वारा ऊपर मंदिर में दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है।
यहां देखें दर्शन करने का नया समय
जारी आदेश के अनुसार माता जी के दर्शन के लिए पैदल सीढ़ियों से जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समय सीमा निर्धारित किया गया है, शाम 5 बजे के बाद सीढ़ियों से एंट्री बंद हो जाएगी। तो वहीं रोपवे से जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालु के सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है.
तेंदवे के मूवमेंट को देखते हुए लिया गया फैसला
आपको बता दें कि 30 दिसंबर को रोपवे से जाने वाले दर्शनार्थियों ने पहाड़ पर तेंदुए को देखा था,उसके बाद कई बार तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर,नाग मंदिर के पास भी देखा गया,इसके साथ ही सीसी टीवी फुटेज में भी तेंदवे का मूवमेंट रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा तेंदुआ पहाड़ के पिछले हिस्से पर नीचे मां रणचंडी मंदिर के पास भी देखा गया है,जिसकी वजह से वहां पर रहने वालो लोगों में दहशत का माहौल है,वन विभाग की टीम लगातार तर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक नाकाम है।