। वार्ड की दयनीय स्थिति को देख धर्मेंद्र गडियोग ने वार्ड के पार्षद ताम्रध्वज से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो पार्षद ने धर्मेंद्र को बताया कि वार्ड की समस्या को लेकर वे पहले ही प्रस्ताव बनाकर नगरपालिका में दे चुके है लेकिन नगर पालिका द्वारा मामले पर आज तक ध्यान नही दिया गया ।जिसके बाद धर्मेंद्र गडियोग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देख वे पार्षद के साथ दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात किये और वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या समाधान नही होने का कारण पूछे जिस पर नपाध्यक्ष द्वारा जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दे दिया लेकिन दुसरीं तरफ बालोद जिले के पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष धर्मेंद्र गडियोग ने बताया कि अध्यक्ष को वे अपने और वार्डवासियों की तरफ से जानकारी दे दिए है और उनका आश्वासन भी मिला है लेकिन जल्द ही समस्याओं हल नही किया गया तो वे वार्डवासियों के साथ दल्लीराजहरा नगरपालिका का घेराव करेंगे और किसी तरह की अप्रिय घटना के लिए पालिका प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।इस दौरान वार्डवासी शिव कुमार संतोष कुमार नरसिंग कुमार,गोपाल,प्रेम,रमेश,दसोदा बाई, उषा,सरिता राजिम रुपाली सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे