बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने साकार कर दिखाया हैं। अपनी दूरगामी सोच और मेहनत से 1515 दिनों में 642 करोड़ से अधिक के विकास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत करा कार्य कराए हैं। जिनमें कई बहुतप्रतीक्षित मांगे भी शामिल है, जो भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल के दौरान नही हो पाई। कई ऐसी मांगे है जिसकी फरियाद ग्रामीण पूर्व की भाजपा सरकार के समय करते रहे। लेकिन उन्हें हाथ लगी तो सिर्फ निराशा। लेकिन जैसे ही राज्य से कांग्रेस की सरकार बनी औऱ सीएम भूपेश बघेल बने। तबसे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर संजारी बालोद विधानसभा में लगातार विकास कार्य हुआ और ग्रामीणों की उन सभी पुरानी बहुप्रतीक्षित मांगो को विधायक संगीता सिन्हा ने पुरा कर दिखाया।वही आज जब पूरे विधानसभा के कार्यकर्ता विधायक के जन्मदिन मनाएंगे तो दूसरी तरफ विधायक के 4 सालों के कार्यकाल में हुए विकासकार्य व उनके रीतिनीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों लोग कांग्रेस का दामन थामेंगे जो कहीं न कही इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी।
घोघोपुरी ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
गुरुर ब्लॉक के ग्राम घोघोपुरी के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग उच्चस्तरीय पुल की पूरी हुई हैं। बारिश के समय यहां के पुल में पानी भर जाने की वजह से ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह जाते थे। पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी इन ग्रामीणों की पीड़ा को किसी ने नही सुना। लेकिन कांग्रेस के सरकार में बैठते ही और विधायक संगीता सिन्हा के अथक प्रयास और माँग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हुआ है। जिसकी वजह से यहां के ग्रामीणों को अब बारिश में आवाजाही में दिक्कत नही होती।
लोकप्रिय व संवेदनशील विधायक
संगीता सिन्हा बतौर जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय व संवेदनशील हैं। गांव गांव ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या का निराकरण कर उनकी मांग को पूरा करती है। तुहर विधायक तुहर दुआर के जरिये अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को बताकर उन्हें लाभ दिलवा रही हैं।
भेंट मुलाक़ात के दौरान सीएम ने की तारीफ–
सीएम बघेल के भेंट मुलाक़ात के दौरान भूपेश का संजारी बालोद विधानसभा के गुरुर मुख्यालय औऱ ग्राम जग्गनाथपूर सांकरा में आगमन हुआ था। जहां सीएम ने भरे मंच से विधायक संगीता द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की तारीफ की थी। साथ ही उनकी मांग पर कई घोषणाएं भी की थी।
4 वर्षों में किये गए प्रमुख विकास कार्य–
भवन, सड़क एवं पुल निर्माण: करहीभदर-निपानी-मोखा-बटरेल-जामगांव मार्ग के लिए 142.57 करोड़, घोघोपुरी से उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2.10 करोड़, पुरूर-फागुन्दाह-पलारी-अरकार-बेल्हारी के लिए 116.01 करोड़, बालोद में महिला महाविद्यालय हेतु स्वीकृत 4.66 करोड़, शास. घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद में रिनोवेशन का निर्माण कार्य के लिए 0.70 लाख, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत पक्का पहुँच मार्ग के लिए 09.24 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत मार्ग के लिए 43.38 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत पुल-पुलिया के लिए 16.96 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत सतह नवीनीकरण हेतु स्वीकृत 1.49 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत मार्ग हेतु 2.09 करोड़, पड़कीभाट-मोहारा-जेवरतला मार्ग 05 किमी के लिए 3.14 करोड़, कंवर-गंगोरीपार-बासीन-भोथली मार्ग 8.40 किमी हेतु 13.93 करोड़, मुजालगोंदी-अलोरी मार्ग के लिए 8.39 करोड़, रमतरा-भानपुरी मार्ग हेतु 3.50 करोड़, टेकापार-खैरवाही मार्ग हेतु 8.65, गुरूर-सनौद-पड़कीभाट मार्ग के लिए 30.27 करोड़, अरमरी नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण के लिए 2.26 करोड़, कंवर-देवकोट मार्ग हेतु 2.91 करोड़, कोहंगाटोला-मनौद मार्ग के भाग डामरीकरण के लिए 1.49 करोड़, नेवारीकला-देवीनवागाँव-अरौद मार्ग के भाग डामरीकरण हेतु 1.91 करोड़, गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग 16.80 किमी हेतु 30.27 करोड़, वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 14.97 करोड़, ग्राम बासीन में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए 1.00 करोड़, शासकीय पॉलीटेक्निक बालोद में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन हेतु 1.94 करोड़, पाररास रेलवे क्रासींग पर रेलवे ओवर ब्रीज निर्माण 00.50 करोड़, बोरी-सेमरिया नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2.50 करोड़, एनएच-30 से चंदनबिरही मार्ग पर पुलिया निर्माण हेतु 2.25 करोड़, एनएच-30 से राजाराव पठार-ओनाकोना पहुँच मार्ग पुल-पुलिया सहित 03.00 करोड़, उमरादाह से निपानी पहुँच मार्ग पुल-पुलिया सहित 03.00 करोड़, फागुन्दाह- बागतराई पहुँच मार्ग का उन्नयन के लिए 03.00 करोड़ रुपये के स्वीकृत होकर विकास कार्य हुए हैं।
सिंचाई: दर्रीटोला जलाशय नहर लाईनिंग का कार्य हेतु
6.00 करोड़, जगतरा-जामगाँव एक्वाडक्ट मरम्मत कार्य के लिए 2.86 करोड़, गोंदली नहर के बॉयें तट का लाईनिंग कार्य हेतु 6.00 करोड़, तांदुला मुख्य नहर में 7 किमी पर एक्वाडक्ट का कार्य हेतु 2.22 करोड़, बिरेतरा डायवर्सन का मरम्मत एवं नहर लाईनिंग कार्य बजट में सम्मिलित है। (प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित) हेतु 2.92 करोड़, भेंडिया नवागॉव माईनर का लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर मरम्मत कार्य बजट में सम्मिलित है। (प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित) हेतु 2.67 करोड़, देवरानी-जेठानी डायवर्सन का मरम्मत एवं नहरों का लाईनिंग कार्य बजट में सम्मिलित है। (प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित) 4.92 करोड़, फागुन्दाह शाखा नहर का नवीनीकरण एवं सीसी टाईल्स लाईनिंग कार्य हेतु 1.60 करोड़, चंदनबिरही एवं उसरवारा माइनर तक लाईनिंग एवं नवीनीकरण कार्य हेतु 0.55 करोड़, दर्रा वितरक शाखा का लाईनिंग एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 0.58 करोड़, चिटौद वितरक शाखा एवं डोकला वितरक शाखा का नवीनीकरण एवं लाईनिंग कार्य के लिए 0.88 करोड़, दर्रा माईनर का लाईनिंग एवं नवीनीकरण कार्य हेतु 0.48 करोड़, अन्य (काडा नाली निर्माण, नहरों की साफ-सफाई कार्य आदि) हेतु 2.32 करोड़, संजारी जलाशय से जल क्षरण रोकने हेतु आंशिक कटऑफ निर्माण, शीर्ष कार्य मरम्मत एवं नहरो का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग तथा पक्के कार्य हेतु 2.00 करोड़, ग्राम खुदनी स्थित टारबांध गहरीकरण, बांध पार मजबूतीकरण अपस्ट्रीम में सुरक्षात्मक कार्य, स्लूस निर्माण, इन्केकवेल/पम्प हाउस निर्माण कार्य के लिए 3.00 करोड़, लिमोरा माईनर का लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर मरम्मत हेतु 3.00 करोड़, मुख्य नहर के किमी 17 से किमी 19 तक निपानी माईनर क. 1.2 पीपरछेडी माईनर 1.2.3 हल्दी माईनर ढाबाडीह माईनर एवं भेंगारी माईनर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य हेतु 3.00 करोड़, भेंडिया नवागांव माईनर का लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर का मरम्मत हेतु 2.68 करोड़, पैरी वितरक नहर के चिचबोड़ माईनर, खैरवाही माईनर, बोरी माईनर एवं परसाही माईनर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य के लिए 3.00 करोड़, चंदनबिरही व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य मरम्मत नहर रिमाडलिंग तथा पक्के कार्यो का मरम्मत कार्य हेतु 3.00 करोड़, सियादेही जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत नहर रिमाडलिंग, लाईनिंग तथा पक्के कार्यो का मरम्मत कार्य 3.00 करोड़ और मुल्लेगुड़ा जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत नहर रिमाडलिंग, लाईनिंग तथा पक्के कार्यो का मरम्मत कार्य हेतु 2.00 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
नलजल योजनांतर्गत पानी टंकी व पाईप लाईन विस्तार:
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के 25 ग्रामों में नलजल योजना हेतु 9.16 करोड़ स्वीकृत, विधानसभा क्षेत्र के 34 ग्रामों में सोलर आधारित नलजल योजना हेतु 8.77 करोड़ स्वीकृत 8.77, औराभाठा, दर्रीटोला एवं दैहान में सोलर आधारित नलजल योजना हेतु 0.40 करोड़ स्वीकृत, 09 ग्रामों में एकल ग्राम नलजल योजना हेतु 7.53 करोड़ स्वीकृत और विधान सभा क्षेत्र के 17 ग्रामों में रेक्ट्रोफिट नलजल योजना हेतु 14.29 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।
सीसी रोड, सामु.भवन, हाईमास्ट लाईट, कलामंच, अहाता, बाल उद्यान, ओपन जिम निर्माण आदि: विधायक निधि (विधानसभा क्षेत्र विकास निधि) से 10.00 करोड़ के कार्य स्वीकृत, विधायक के अनुशंसा से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत 2.03 करोड़ स्वीकृत, विधायक के अनुशंसा से विभिन्न प्राधिकरणों से 1.50 करोड़ स्वीकृत,
गौरव पथ विधायक के अनुशंसा से 0.60 करोड़ स्वीकृत, जिला खनिज न्यास (DMF) से 04.60 करोड़ की स्वीकृति और नगर पालिका परिषद बालोद में अधोसंरचना एवं सीसी/आरसीसी रोड निर्माण हेतु 4.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई हैं।
“मैं जब निर्वाचित होकर आई, तब से ही क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हो गई हूं। शासन की योजनाएं जन जन तक पहुचे और लोगो को उसका लाभ मिले यही पहली प्राथमिकता है, आज मेरे क्षेत्र के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण बेहद खुश है, हमारी कांग्रेस सरकार आने के बाद कई पुरानी बहुप्रतीक्षित मांगे ग्रामीणों की पूरी हुई है, सीएम भूपेश बघेल ने मेरे विधानसभा में कई सौगातें दी है, क्षेत्रवासियों की ओर से उनका बहुत बहुत आभार, आगे भी समर्पित भाव से जनता की सेवा करती रहूंगी, मैं यही कोशिश करती हूं मेरे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुशहाल और संपन्न हो।” संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद