बालोद- छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा अगले माह प्रारंभ हो जाएगी 10 वीं12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं को तनावमुक्त परीक्षा की तैयारी तथा आगे पढ़ाई के साथ साथ अपने आगे कैरियर को लेकर किस विषय का चयन कर आगे पढ़ाई करे साथ ही प्रोफेशनल कोर्स को लेकर किस तरह की तैयारी करें ऐसे तमाम बिंदुओं पर बालोद जिले के नोवेल टीचर कैरियर फाउंडेशन
(NTCF) के संयोजकत्व में बालोद जिले के आदिवासी ब्लाक डौंडी क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा में परीक्षा पर चर्चा एवं कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान जिले के वरिष्ठ शिक्षक व प्राचार्य अरुण कुमार साहू ने बच्चों से अपना लक्ष्य निर्धारित करने, तथा उस पर कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने, तथा परीक्षा के समय किस प्रकार चिंता मुक्त रहकर तैयारी की जाए इस पर चर्चा की. तथा प्राचार्य घटियारा ने बच्चों से टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा करते हुए कहां की परीक्षा में अभी कुछ ही दिन शेष है इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए कड़ी मेहनत करें तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने बच्चों को UPSC, तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किए .शिक्षिका मुनमुन सिन्हा ने बताया कि आर्ट्स विषय के बच्चे किन-किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं जैसे खेल संगीत चित्रकला, आईपीएस, आदि विषयो के संदर्भ में जानकारी दिए
इस दौरान शिक्षिका शिल्पी राय ने एसएससी के तहत किन-किन पदों पर भर्ती होती है तथा इन पदों की भर्ती के लिए किस प्रकार आवेदन किए जाएं इसकी जानकारी दी. संस्था के प्राचार्य यादव मैडम ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए NTCF के पुरे सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका टी.एस पारकर द्वारा निभाया गया .इस कार्यक्रम में अरुण कुमार साहू शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद, आदरणीय श्री घटियारा सर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चिपरा, धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी, श्रीमती मुनमुन सिन्हा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गैँजी( डौंडीलोहारा ), शिल्पी रॉय विज्ञान सहायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे सहित स्कुली छात्र छत्राये शामिल रहे।