बालोद-तखतपुर में अभाविप द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन में विधायक रश्मि सिंह की उपस्थिति में मारपीट करने वाले कांग्रेस के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को अभाविप के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
अभाविप के जिला सयोजक आशुतोष कौशिक ने बताया कि 28 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तखतपुर द्वारा जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की शिक्षाएं छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान विकास एवं सामर्थ की बात करते हुये आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ बनाने में युवाओं की भूमिका पर एक सार्थक चर्चा होनी थी। जिसमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस के पदाधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय राजवीर हूरा, सुनील जांगड़े व अन्य 30 लोगों के द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं के साथ जबरदस्ती परिसर में घुसकर गाली-गलौच, मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुये उन्होनें युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के साथ तोड़-फोड़ भी की। एक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किसी संगठन के कार्यक्रम में घुसकर इस तरह की गुण्डागर्दी करना सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं हो सकता। आशुतोष कौशिक ने मारपीट करने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान अभाविप के पदाधिकारि व कार्यकर्ता बड़ी सख्या में शामिल रहे