बालोद -जिला मुख्यालय समीपस्थ केवट घाट सिवनी (तांदुला तट) में 16 जनवरी सोमवार को भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर निषाद समाज का सम्मेलन होगा। तहसील निषाद समाज बालोद के तत्वावधान में सोमवार को सुबह 10 बजे कलश यात्रा, 10ः15 बजे ध्वजारोहण, 11 से 12 बजे तक राम चरित्र मानस गान व संस्कृत कार्यक्रम एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। बालोद तहसील निषाद समाज के अध्यक्ष रविन्द्र निषाद व मीडिया प्रभारी कमल निषाद ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री भक्त गुहा जयंती व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन केवट घाट सिवनी में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद ,अध्यक्षता विधायक संगीता सिन्हा, व विशेष अतिथि जिला निषाद समाज के अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, जिला पंचायत सदस्य कृतिका , पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य काशीराम निषाद,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,जनपद पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष कल्याण साहू,ग्राम पंचायत सिवनी के सरपँच दानेश्वर सिन्हा, ग्राम पंचायत हीरापुर के सरपँच कुलेश्वरी ठाकुर,ग्राम पंचायत पडकीभाट के सरपँच ईश्वर निषाद, बालोद विधानसभा के युवा काग्रेस के उपाध्यक्ष विनोद टावरी व निषाद समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से तहसील निषाद समाज के अध्यक्ष रविन्द्र निषाद,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सेवकराम निषाद,खिलावन निषाद,डोमार निषाद,अजित निषाद,संतराम निषाद,चंद्रभूषण निषाद,लोकनाथ निषाद,खेमलाल निषाद ,मनीष निषाद,मकसूदन निषाद,सांवली निषाद,भोजेश्वरी निषाद,नर्मदा निषाद,राधिका निषाद सहित अन्य समाज के लोग योगदान दे रहे है।
- Home
- *बालोद जिले के तांदुला तट में इस समाज का होगा भव्य आयोजन… जिले भर के दिग्गज करेंगे इस समारोह में शिरकत*