बालोद ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में ठीक एक साल बाद विधानसभा चुनाव होना है लेकिन चुनावी वर्ष में पहुंचने से पहले जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के चुनाव लड़ने का मन नही होने के बयान पर सियासी गर्मी तेज हो गई थी वही बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम भिरई में आयोजित रामायण प्रतियोगिता में पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मंत्री टीएस बाबा के चुनाव लड़ने का मन नही हो रहा बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दीं है,इस मामले में मंत्री ताम्रध्वज ने कहा किसी के चुनाव नही लड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नही,एक व्यक्ति चुनाव नही लड़ता तो 10 खड़े हो जाते है,टीएस बाबा ने किस भावना से क्यो कहा वो ही जाने,,इससे कांग्रेस को कोई असर नही पड़ेगा,कांग्रेस बड़ी संस्था है देश की आजादी के लड़ाई व संघर्षों को झेलने वाली संस्था है,इसी लिए कांग्रेस को कोई फर्क नही पड़ेगा । मंत्री के इस बयान के बाद फिर एकबार सियासी भूचाल आना तय माना जा रहा है बहरहाल देखना होगा पूरे मामले में राजनीति किस करवट अपना रुख बदलती है।