बालोद/कुसुमकसा (ओम गोलछा)-बालोद जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्ग के निर्माण एजेंसी द्वारा लगातार बेख़ौफ होकर लगातार मुरुम -मिट्टी का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे है तो ,मुरुम खनन में लगी चैन माउंटेन मशीन बेख़ौफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क में बेख़ौफ चल रही है ,जिससे लगता है कि जिला के आला अधिकारीयो ने खुली छूट दे दी है।
बालोद से कुसुमकसा होकर मानपुर की ओर जाने वाली सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत सड़क निर्माण में बेख़ौफ़ अवैध मुरुम ,मिट्टी का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत कुसुमकसा के कृषको की भर्री जमीन पर मुरुम उत्खनन सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा दिन रात कराया जा रहा है , मुरुम उत्खनन स्थल पर मुरुम उत्खनन में लगी चैन माउंटिंग मशीन से हाइवा वाहनों में लोड कर परिवहन किया जा रहा है , तो वही रायल्टी पर्ची के बिना ही बेख़ौफ़ उत्खनन कर परिवहन करने की बात कही जिससे लगता है की खनिज व राजस्व विभाग के आला अधिकारी अवैध उत्खनन कर परिवहन की खुली छूट दे दी हो ,कृषि भूमि के मालिक से मुरुम उत्खनन हेतु नक्शा,खसरा व सहमति पत्र तो ले लिया गया किंतु खनिज विभाग से अनुमति लेना मुनासिब नही समझे होंगे व बेख़ौफ़ मुरुम का उत्खनन कर परिवहन कर रहे है
मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण एजेंसी के अधीनस्थ कर्मचारी ,ग्रामीण अंचल के किसानों को जिनके खेतो में मुरुम या मिट्टी निकालना हो उनसे खेत बनाने का सब्जबाग दिखाकर उनसे नक्शा,खसरा ,बी-1 के साथ सहमति पत्र लेकर सम्बंधित ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाकर लेते है व ग्राम के इक्का दुक्का जगह पर मुरुम उत्खनन का खनिज विभाग से परमिशन करा रहे है बाकी अवैध ही चल रहा है
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क मार्ग निर्माण में मुरुम / मिट्टी परिवहन हेतु ग्राम पंचायत दानीटोला के खसरा न.352 रकबा 0.950है. जमीन में भूमि समतलीकरण कार्य से प्राप्त खनिज मुरुम का 5000 घनमीटर परिवहन ,ग्राम कुसुमकसा में खसरा न.1081/1 रकबा 0.280 हे. में मिट्टी/मुरुम उठाव /परिवहन 2800 घन मीटर, ग्राम पथराटोला के खसरा न.11 रकबा 2.14 हे . में कृषि योग्य भूमि निर्माण कार्य से प्राप्त खनिज मुरुम 5000 घनमीटर ,ग्राम बिटाल में खसरा न.173 रकबा 2.100 हे में 5000 घनमीटर व खसरा न. 343/1रकबा 0.220 हे में 2800 घनमीटर भूमि से खनिज मिट्टी /मुरुम , उठाव/परिवहन के लिए खनिज विभाग से अनुमति मिली है ,किंतु निर्माण एजेंसी द्वारा दानीटोला ,गुजरा,सुवरबोड, जमही, कुसुमकसा सहित अन्य ग्रामो में अनेक जगहों पर मुरुम का उत्खनन किया गया है
खनिज विभाग द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी पर मेहरबान नजर आ रही है इसलिए सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा लीज की जमीन पर कितना घनमीटर मुरुम ,मिट्टी उत्खनन व परिवहन का परमिशन मिला व उक्त जगह से कितनी मात्रा में मुरुम, मिट्टी का उत्खनन किया गया ,परिवहन अनुज्ञा पत्र कितना जारी किया गया है व कितना उपयोग हुआ है साथ ही सड़क निर्माण के अर्थ कार्य मे अब तक कितना मुरुम लगा है व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ से अब तक खनिज विभाग में कितना मुरुम उत्खनन की रायल्टी राशि जमा हुआ है , इसकी भी जांच होनी चाहिए ,
उक्त संबंध जब हमारे प्रतिनिधी ने जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू से मोबाइल के माध्यम से अवैध मुरुम उत्खनन से सम्बंधित जानकारी मांगने पर काल बेक करती हूँ करके फोन काट दिया गया , कुछ देर बाद सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किंतु सम्पर्क नही हो पाया और ना ही समाचार लिखे जाने तक जिला खनिज अधिकारी का काल बेक आया
कुसुमकसा से भर्रीटोला 43 होते हुए ककरेल तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पूर्व में सड़क निर्माण हुआ है ,उक्त सड़क मार्ग में राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के लिए मुरुम उत्खनन में लगी चैन माउंटेन मशीन बेखोफ आवागमन कर रही है जबकि डामरीकृत सड़क में चैन माउंटेन मशीन को चलाने की अनुमति नही है उक्त सम्बन्ध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता से मोबाइल पर पूछने पर सड़क मार्ग में उक्त मशीन को चलाने की अनुमति नही होने की बात कहते हुए दिखवाने की बात कही थी