प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान की आग पहुंची बालोद…भाजपाइयों ने बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन*

बालोद-पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से निंदनीय व अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है उसकी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निंदा की है।इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला के कार्यकर्ताओं ने बालोद मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन किया एवं बिलावल भुट्टो के पुतले का दहन किया ।धरना प्रदर्शन में सभा के माध्यम से भाजपा के नेताओं ने अपने उद्बोधन मे जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि ऐसे बयान देकर बिलावल भुट्टो ने ना केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांध दिया है


किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करें बिलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर मे जिला मुख्यालयों मे विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कर रहे है यह किसी व्यक्ति, दल नायक का नही वरन प्रधानमंत्री अर्थात देश का अपमान है ।प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर एवं अभिषेक शुक्ला ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विरोधी देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा स्तर हिन टिप्पणी पर पूरा राष्ट्र आक्रोशित है दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी व अन्य दलो को देश के प्रधानमंत्री के अपमान पर हो रहे देशभर के कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देना चाहिए कि क्या वे देश के साथ हैं या देश विरोधी ताकतों के साथ पूर्व विधायक द्वय डॉ राजेंद्र राय एवं डॉ बालमुकुंद देवांगन ने कहा कि केवल सत्ता में बने रहने के स्वार्थ के बीच पाकिस्तान की बदहाल होती आर्थिक स्थिति, पाकिस्तान की अराजकता पूर्ण स्थिति, पाकिस्तान की सेना में मनमुटाव, दुनिया के देशों में खराब होते पाकिस्तान के रिश्ते और आतंकवाद को पाल पोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसी कायरता पूर्ण और गिरा हुआ बयान दिया है भाजपा नेता प्रेम साहू ,जितेंद्र साहू ,प्रेमलता साहू ने कहा कि हताश, निराशा और दिवालीये पाकिस्तान के बचकाने विदेश मंत्री से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक जमा रही है दूसरी और हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली बढ़ रही है जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, पुष्पेंद्र चंद्राकर, कृतिका साहू, नरेश साहू ने कहा कि भारत के विदेश नीति की सर्वत्र सराहना हो रही है दूसरी ओर पाकिस्तान को छोटे से छोटे देश आंख दिखा रहे हैं पाकिस्तानी विदेश मंत्री को कुछ कहने से पहले अपनी हैसियत में रहकर बात करनी थी जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं जिला मंत्री शरद ठाकुर ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के छात्र जो तिरंगे के सहारे सुरक्षित निकल पाए थे यह तो सब ने देखा है यशस्वी प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जिस तरह से निनंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है नगर पंचायत उपाध्यक्ष चिकलाकसा अब्दुल इब्राहिम ने कहा कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री किसी देश को सौभाग्य से मिलता है जितने मुसलमान पाकिस्तान में है उससे ज्यादा मुसलमान भारत देश में हैं जिनके सर्वांगीण विकास का दायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठा रखा है ऐसे में उनका अपमान पाकिस्तान की कायराना हरकत है धरना सभा को खिलेश्वरी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर, सुरेश निर्मलकर , टिनेश्वर बघेल, दीपा साहू , लिला शर्मा, रुपेश सिन्हा, संजय दुबे ,विक्रम ध्रुव, मनीष झा आदि पदाधिकारियों ने कहा कि
ऐसे बयान देकर बिलावल भुट्टो ने ना केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादाओं को तार-तार किया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांध दिया है क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करें बिलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है अतः बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा भारत को लेकर दिए घटिया बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा आक्रोश रैली व पुतला दहन किया जा रहा है रैली में प्रमुख रूप से पालक ठाकुर , लोकेश श्रीवास्तव, राजीव शर्मा ,तोमन साहू ,वीरेंद्र साहू, दानेश्वर मिश्रा, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, संजय साहू ,दुर्गानंद साहू, कमल पंपालिया ,महेंद्र पिपरे, महेंद्र सिंह ,गणेश राम साव, पार्थ साहू, मेहतर नेताम, तेजराम साहू, जसराज शर्मा, संदीप सिन्हा, सुशांत सोनवानी, बंटी चोपड़े, भुवन साहू ,सुरेश गोयल, एकांत पवार ,रमेश मालेकर, विनोदजैन , विनोद समटकर ,विक्रम लालवानी, राहुल साहू ,अजय चौहान, टीकाराम सांवरे, रमेश गुर्जर, सुरेंद्र सारथी, श्रीकांत वर्मा, राजू पटेल, संतोष कौशिक ,देवनारायण सिन्हा, मुरलीधर साहू, विवेक वैष्णव, मोहनी देवांगन ,सुनीता साहू ,प्रियंका श्रीवास, सोनू ठगेल ,मोहम्मद अकबर तिगाला, चांदमल जैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!