एसपी ने जुआ और सट्टेबाजी की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारियों को लगाई फटकार
क्राइम बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में जुआ शराब सट्टेबाजी की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारीयों को फटकार लगाते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। सामुदायिक पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग पर जोर देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् जन जागरूकता संबंधी अभियान चलाने और आम नागरिकों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। सभी थानो क्षेत्रों में शाम के समय वाहन एवं पैदल पेट्रोलिंग कर अड्डाबाजी करने वाले, आम रास्तों में शराब पीने वाले गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश के विरूद्व जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने आदेषित किया गया है। तथा यातायात चेकिंग अभियान करने जैसे बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चालन करने वालों के विरूद्व अधिक से अधिक मोटरयान अधिनियम् के तहत् कायवाही करने व महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों, साइबर संबंधी अपराधों की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीयों से निर्देष प्राप्त कर संवेदनषीलता से त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया।