बालोद- छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मानपुर मोहला चौकी अंतर्गत औंधी तहसील मुख्यालय में आज किसानों ने हल्ला बोलते हुए औंधी बंद का आह्वान किया किसानों के इस आह्वान को व्यपारियो का भी पूरा समर्थन मिल रहा है वही इस बंद आह्वान के बाद पूरा शहर बंद किया गया था हालांकि इस बंद के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगो से दुकानें बंद करने की अपील के बाद कुछ लोगो द्वारा दुकानें खोलवाने का प्रयास किया गया लेकिन इस बीच किसानों के द्वारा पुनः बंद करने की अपील करने के बाद आज औंधी बंद कर अपने मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है।
इन मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन
आपको बतादे किसान संघ ने प्रशासन के पास अपनी 3 सुत्रीय मांग रखे है जिसमे बारदाना की कमी के पहले बारदाना का पर्याप्त व्यवस्था की जाए। तथा केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के बाद भी राज्यसरकार द्वारा धान के एमएसपी में वृद्धि नही की है जिसे बढ़ाकर2800 करने की मांग किसान संघ द्वारा की गई है वही अपनी मांगों को लेकर किसानों का यह आंदोलन जारी है लेकिन इस बीच प्रशासन भी लगातार किसानों से बातचीत के माध्यम से इस आंदोलन वापस करवाने के प्रयास में जुटी हुई है।