बालोद-जिले की दल्लीराजहरा पुलिस ने अलग अलग जगहों में दीपावली त्यौहार के दौरान जुआ खेल रहें 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्यवाही बीते 5 घंटे के दौरान हुई है इस दौरान पुलिस ने जुआरियों से 10 हजार 340 रुपए तास पत्ती के साथ बरामद किए हैं। दरससल बालोद एस.पी जितेंद यादव ने निर्देश दिए थे कि दीपावली पर्व पर किसी भी तरह का जुआ संचालित ना हो जिस को देखते हुए दल्लीराजहरा की पुलिस जुआरियों के पीछे लगी हुई थी इस दौरान दल्लीराजहरा शहर के अलग अलग जगहों पर पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
संतोष गैरेज के पास 5 जुआरियों को पुलिस ने धंर दबोचा
पुलिस ने बताया कि थाना राजहरा में 24 व 25 के दरम्यान रात्रि मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 संतोष गैरेज के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे सुनील कुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी वार्ड क0 21 शास्त्री नगर राजहरा , सूरज कुमार पिता रमेश कुमार वार्ड क० 14 भगोली पारा राजहरा, ऋषि कुमार यादव पिता देवेन्द्र यादव , चन्द्रप्रकाश पिता उदय राम हल्बा , किर्तन कुमार यदु पिता स्व. मोहन लाल यदु वार्ड क0 10 संतोषी नगर के कब्जे से नगदी रकम 3,900 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
अवैध रूप से जुआ खेलते 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि थाना राजहरा में 24-25 के दरम्यानि रात्रि मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्रमांक 02 शीतला मंदिर के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे ईश्वर प्रसाद रात्रे पिता उदय राम वार्ड क० 25 राजहरा ,अमित कुमार ठाकुर पिता दुखद राम ठाकुर वार्ड क0 05 राजहरा , रवि निषाद पिता नजरू निषाद वार्ड क. 02 राजहरा के कब्जे से नगदी रकम 3100 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
अवैध रूप से जुआ खेलते 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि थाना राजहरा में 24 व 25 अक्टूबर के दरम्यानि रात्रि मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्रमांक 04 पठान पारा नाला के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे भूषण पिता हेमू राम गजभीये, सुरेन्द्र बोरकर पिता आनंद बोरकर ,लेखराम उईके पिता विदेशी राम उईके ,विनोद यादव पिता स्व. नेहरू यादव, टी भारत पिता टी नारायण, भोज कुमार मंडावी पिता मयाराम मंडावी सभी वार्ड क० 04 टेबलर सेट राजहरा थाना के कब्जे से नगदी रकम 3,340 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि हुसैन ठाकुर, नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक संजय चेलक, धर्मेन्द्र सेन, भुनेश्वर यादव, जीवन नाग, रवि बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।