देवरीबंगला- मंगलवार को तहसील में नाम विवाद को लेकर देवरी के ग्रामीण फिर से धरने पर बैठ गए उनका कहना है कि जब तक तहसील के नाम से मार्री बंगला का नाम नहीं हटाया जाता वे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। सोमवार को देर शाम को चक्काजाम तो हट गया लेकिन दुसरे दिन से ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वार्ड से बारी-बारी धरना में बैठेंगे। पांच दिन बाद उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी उन्होने दिया है। इधर गांव से विधायक द्वारा भेदभाव के विरोध में कांग्रेस महासचिव, विधायक प्रतिनिधि, जिला प्रवक्ता सहित राजीव मितान क्लब के पदाधिकारी व गौठान समिति के सदस्यों ने इस्तीफा पत्र जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर को सौंप दिया। हलांकी जिला अध्यक्ष ने उनसे कहा कि इस विषय पर चर्चा होगी और हल निकाला जायेगा उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।
इन्होने सौंपा इस्तीफा पत्र- इस्तीफा पत्र सौंपने वालों में प्रमुखरूप से जिला महामंत्री केशव शर्मा, जिला प्रवक्ता सुनील गोलछा, विधायक प्रतिनिधि बरसन लाल निषाद, बुथ अध्यक्ष डिहार मण्डावी, बुथ प्रभारी हेमंत ठाकुर, बुथ प्रभारी खेम बाई ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवती ठाकुर, टुकेश्वर देवांगन, कुलंजन मण्डावी, तामेश्वर ठाकुर, यशवंत ठाकुर, पुसउ राम, नीलकंठ, यशवंत शांडिल्य, संतोष कुमार, भुपेन्द्र साहू, केवल राम, गोपीराम, टेमीन बाई, रेणुका बाई, जगत राम, टेशुराम, समारू राम, उर्वशी मण्डावी, श्यामू ठाकुर सहित 87 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा पत्र सौंपा है इसके अलावा राजीव मितान क्लब, गौठान समिति के सदस्यों सहित लगभग 150 से अधिक कार्यकर्ताओं की इस्तीफा देने की जानकारी मिली है।
इस्तीफा पत्र में यह लिखा है – पत्र में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि कांग्रेस विधायक द्वारा देवरी बंगला के ग्रामीणों के साथ भेदभाव करने के कारण वे अपने समस्त पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। आगे उल्लेख किया है कि देवरी बंगला को उपेक्षित व प्रताड़ित करना व कुछ लोगों के द्वारा विधायक को देवरीबंगला के प्रति गुमराह कर असत्य जानकारी देकर बदनाम किया जा रहा है। ग्राम देवरीबंगला में शासकीय कार्यालय है तथा देवरी बंगला तहसील से संबधित सभी शासकीय आदेश उपलब्ध है। इसके बाद भी अन्य गांव के नाम से तहसील खोला गया। विधायक के इस कार्य से क्षुब्ध होकर हम समस्त कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देते हैं।
एक और नया आदेश से गुमराह हुए ग्रामीण- सोशल मिडिया में कार्यालय जिला कलेक्टर बालोद की ओर से वर्चुवल लोकार्पण की तैयारी से के सबंध में एक पत्र दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पत्र क्रमांक 8282 जारी हुआ है जिसमें सूचनार्थ में अतरिक्त तहसीलदार उप तहसील देवरी बंगला लिखा हुआ है जिससे नाम को लेकर फिर नागरिक गुमराह हुए दिनभर यही चर्चा आम रही जबकी उपतहसील का नाम वर्तमान में मार्री बंगला (देवरी) है।
चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बालोद- मुझे पत्र मिला है किंतु मेरे द्वार इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। जो समस्या है उसपर हम कार्यकर्ताओं से बैठकर हल निकालेंगे और जल्द ही इसका निराकरण करेंगे।