बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज पहले दिन ही कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और उसे अमलीजामा पहनाने हेतु पूरी गंभीरता एवं मुस्तैदी से कार्य करते नजर आए। कलेक्टर श्री शर्मा आज बरसते पानी में जिले के अंतिम छोर में पहुॅचकर वहाॅ चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर यह बता दिया है उनकी पैनी निगाह जिले के सुदूर वनांचल एवं अंतिम छोर पर चल रहे विकास कार्यों पर भी रहेगा। जिससे कि शासन के मंशा अनुरूप जरूरतमंद लोगों एवं आम जनता तक शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचने के साथ-साथ धरातल पर उसका सफल क्रियान्वयन भी सुनिश्चित हो सके।
देखे वीडियो 👇👇👇👇
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी जिले के सीमा पर स्थित बालोद जिले के अंतिम छोर के ग्राम हितकसा में पहुॅचकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-930 के उन्नयन एवं चैड़ीकरण कार्य तथा विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम भैंसबोड़ में पहुॅचकर गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला से मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी जिले के ग्राम शेरपार तक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-930 के उन्नयन एवं चैड़ीकरण कार्य के अंतर्गत चल रहे कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में मार्ग निर्माण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला मुख्यालय बालोद के अलावा कुसुमकसा एवं हितकसा आदि गाॅव में मार्ग निर्माण के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा काम की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रेमप्रकाश एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार सोयम को प्रतिदिन इसकी प्रगति रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ के गौठान में पहुॅचकर कार्यों का जायजा लिया। श्री शर्मा ने वहाॅ उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा गौठान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठान की महिलाओं से अब तक गोबर की कुल खरीदी तथा उनसे होने वाली आमदनी के संबंध में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से मिली राशि के उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से मिली राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य घरेलू कार्य में करने की जानकारी दी। श्री शर्मा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से गौठान में मशरूम उत्पादन के कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान श्री शर्मा ने गौठान में निर्मित वर्मी टंाका, मुर्गी शेड आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को बेहतर कार्य कर गौठान की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गाॅव में पीडीएस दुकान का संचालन तथा पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की नियमित उपस्थिति तथा उनके कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली।