बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा नगर में चोरी सहित अन्य अपराध की धतनाए लगातार सामने आ रही है लेकिन पुलिस अपराध पर अंकुश नही लगा पा रही हैं। व्यापारी संध कुसुमकसा ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौपकर कुसुमकसा के सभी घटनाओं के अपराधियों की शीध्र गिरफ्तारी करने मांग किया हैं। यदि इन अपराधियो की शीध्र ही गिरफ्तारी नही की जाती हैं तो 24 सितंबर को नगर बंद कर नया बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने चेतावनी पुलिस प्रशासन को दिया हैं। व्यपारी संध कुसुमकसा के अध्यक्ष प्रकाश चंद कुचेरिया ने बताया कि कुसुमकसा नगर में चोरी व अन्य अपराध अपने चरम पर है। पिछले दिनों कई वारदातें हुई है जिसकी रिर्पोट भी थाना राजहरा को दी गई। परन्तु प्रशासन के उदासीन रवैय्ये के चलते किसी भी वारदात का अपेक्षित तथा निराकरण नहीं किया गया है ।उपरोक्त कार्यवाही नहीं होने से नगर में आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कुसुमकसा व्यापारी संघ चेम्बर ऑफ कार्मस ने मिलकर निर्णय लिया है कि 24 सितंबर शनिवार को कुसुमकसा का सम्पूर्ण व्यापार बंद रखते हुए मुख्य मार्ग बस स्टैण्ड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रकाश चंद कोचेरीया अध्यक्ष व्यापारी संघ, संजय बैस उपाध्यक्ष, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष व्यापारी संघ दल्लीराजहरा,स्वाधीन जैन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित कुकरेजा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री, डाक्टर टी आर चतुर्वेदी, सेवक जेठवानी ,किशोर बाफना, देवराज जैन, मनीष जेठवानी, हितेश गुप्ता, उपस्थित रहे।
पिछले वर्षों से रिपोर्ट के बावजूद नही हुई कोई कार्यवाही
मनीष जेठवानी की पल्सर गाड़ी चोरी
आशीप जैन की मोटर साईकल की चोरी
विनोद सोनी की स्कूटी चोरी
हेमन्त साहू के घर पर नकद डेड़ लाख की चोरी
दिनेश जैन की कार चोरी
13 सितंबर को मेन रोड में आठ दुकानों में चोरी
नितिन जैन के घर से गाड़ी के सभी टायरों की चोरी ।
मोबाईल फोन की चोरियाँ
प्रमुख मांगे
सभी घटनाओं के अपराधियों की शीघ्र गिरफतारी किया जाय
कुसुमकसा में एक पुलिस चौकी प्रारंभ किया जाय ।
पुलिस पार्टी की लगातार पेट्रोलिंग व्यवस्था किया जाए।
पुलिस बाकी अपराधों की गुत्थी सुलझाती है अपराधियों को अंजाम तक पहुंचाती है ये सब व्यापारी संघ को नही दिखता। व्यापारियों को लगता है की चोर चोरी के वक्त अपना पहचान बता के गया है मैने चोरी की है आओ मुझे पकड़ लो ये कैसा चूतिया लॉजिक है। इनका अगर तुम्हारे नगर में चोरी हो रही है तो तुम खुद अपने सेफ्टी को लेकर जागरूक नही हो खुद जागरूक रहो और पुलिस की मदद करो आंदोलन करके क्या साबित करोगे आम पब्लिक होने के नाते आपकी जवाबदारी नही है क्या खुद की सुरक्षा करना।