बालोद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जयस्तंभ चौक से सर्किट हाउस तक पैदल रोड शो किया। इस दौरान शहर के कई सामाजिक संगठनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान ब्लाक काग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री बघेल को धान से तौल कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को झलमला रोड-शो के दौरान मरार पटेल समाज द्वारा सब्जियों से तौल कर सम्मान किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। वहीं बौद्ध जमाज,मिस्त्री संध, सेन समाज, व्यापारी संध ,परिवहन संध व मुस्लिम जमात ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का पैदल रोड़ शो काग्रेस भवन से प्रारभ हुई जो नांदगांव रोड़, इंदिरा चौक, मोखला माझी मन्दिर,बाबा रामदेव चौक, सदर रोड, पुराना बस स्टैंड,धड़ी चौक से होते हुए सर्किट हाउस पहुचकर समाप्त हुई।इसके पहले मुख्यमंत्री भुपेश जगन्नाथपुर से हेलीकॉप्टर से कालेज हेलीपेड पहुचकर कार से झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किया।
रोड़ शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद,जिला काग्रेस अध्यक्ष् चन्द्रप्रभा सुधाकर,नगर पालिका अध्यक्ष् विकास चोपड़ा सहित बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम लोग शामिल हुए
*भेंट-मुलाकात: बालोद की झलकियां*
*मुख्यमंत्री का रोड-शो में भव्य स्वागत*
*स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब*
*मुख्यमंत्री को पारंपरिक खुमरी पहनाकर किया गया सम्मान*
*मुख्यमंत्री को धान से तौल कर किसान हितैषी योजनाओं के लिए जताया आभार*
*नगर के चौक-चौराहों में नागरिकों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान*
*गायत्री परिवार बालोद के सदस्यों ने पीत वस्त्र भेंटकर और तिलक लगाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान*
*जिला साहू संघ द्वारा लड्डू से तौलकर और महामाला पहनाकर मुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागत*
*देवांगन समाज द्वारा फूल माला भेंटकर किया गया मुख्यमंत्री का रोड शो में किया सम्मान*
*जैन समाज ने पगड़ी पहनाकर माला पहनाकर किया स्वागत।*
*निषाद समाज, माहेश्वरी पंचायत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं ने भी मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।*