रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा आज जहां कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन चुकी है तो वही इस मुद्दे पर भाजपा लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर दिख रही है वही शराब दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर आयोजित आंदोलन में शामिल होने भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को आमंत्रित किया है , दरअसल आज दिनांक 20/09/2022 मंगलवार को भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल अपने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के बंगले पहुँच कर उन्हें आमंत्रण पत्र देकर शराब दुकान बंद करने के लिए आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी होगी और अब सरकार बनने के बाद अपना कहा हुआ वादे को नही निभा रहे है,जिसके चलते हम आम जनता के साथ जी.ई रोड राजकुमार कॉलेज के सामने शराब दुकान बंदी के लिए एक दिवसीय प्रदर्शन कल दिनांक 21/09/2022 को करेंगे जिसमे हमने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी आमंत्रित कर अपने वादे को निभाने कहा हैं